सिंगापुर: गाय के गोबर का स्पीकर, कुत्ते के बालों की कालीन; अनोखी वस्तुओं की लगी प्रदर्शनी
क्या है खबर?
सिंगापुर में आयोजित हुई 10 दिवसीय डिजाइन वीक प्रदर्शनी में रिसाइक्लिंग और रियूज के अनोखे उदाहरण देखने को मिले।
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गाय के गोबर का स्पीकर और अखबारों का टेबल सेट जैसी क्रिएटिव चीजें पेश कीं।
प्रदर्शनी 16 सितंबर से 25 सितंबर तक लगाई गई थी। आइए आपको इसमें पेश की गई पांच सबसे अजीब चीजों के बारे में बताते हैं।
#1
गाय के गोबर से बना स्पीकर
डिजाइनर आदि नुग्रह ने गाय के गोबर और कचरे को रिसाइकिल करके टिकाऊ और घरेलू स्पीकर बनाया है, जिसे प्रदर्शनी में पेश किया गया।
नुग्रह और उनकी टीम ने गोबर को पानी से साफ करके उसमें से दुर्गंध दूर की और फिर एक सांचे में डालकर स्क्रैप प्लास्टिक और लकड़ी का गोंद मिलाकर इसे आग से पक्का किया।
गाय का गोबर एक प्राकृतिक सामग्री है और इससे स्पीकर बनाना आसान है। ग्रामीण इसे आसानी से बनाकर बेच सकते हैं।
#2
समुद्र के प्लास्टिक कचरे से बनी कुर्सी
प्रदर्शनी में लोकप्रिय बीच क्लब और होटल पोटैटो हेड के मालिक ने जीरो वेस्ट की नीति के तहत टिकाऊ उपकरण पेश किए।
उन्होंने डच आर्किटेक्चर फर्म OMA समेत विभिन्न कलाकारों और डिजाइनरों के साथ मिलकर बीच क्लब से संबंधित फर्नीचर तैयार किया है।
इन्हें समुद्र तट से मिली सामग्री का इस्तेमाल करके बनाया गया है। ताड़ के पेड़ की छाल से बनी डेक छतरी और प्लास्टिक के कचरे से बनी कुर्सियां भी इनमें शामिल हैं।
#3
कुत्ते के बालों से बनी कालीन
स्थानीय डिजाइनर सिंथिया चैन के मुताबिक, कुत्ते के बाल बहुत ज्यादा प्रदूषक नहीं होते हैं, लेकिन कटने के बाद ये बेकार कचरे में चले जाते हैं।
इन बालों को फेल्टिंग, टफटिंग, बुनाई और कंप्रेशन मोल्डिंग जैसी तकनीकों के इस्तेमाल से पेल्ट्स में बदलकर कालीन बनाई गई है। ये कालीन दिखने में सुंदर और बहुत मुलायम हैं।
इन कालीनों को हम अपने घरों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें भी प्रदर्शनी में पेश किया गया।
#4
कारखानों के कचरे से बना पंखा
फिलीपींस के डिजाइनर जोसेफ रास्त्रुलो ने औद्योगिक कारखानों में काम अपने वाले अपने दोस्तों की मदद से वहां का वेस्ट मैटीरियल और कचरा प्राप्त किया और फिर इनकी मदद से एक बीस्पोक डिजाइन का बिजली का पंखा बना डाला।
प्रदर्शनी में पेश किए गए इस पंखे को हाथ से बनाने में करीब तीन हफ्ते तक का समय लगता है, इसलिए रास्त्रुलो इसे बड़े पैमाने पर बनाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं।
#5
कॉफी और खराब कागजों से बना चेयर-टेबल सेट
वियतनाम डिजाइनर फुओंग डाओ ने अपने आसपास मौजूद कचरे से मजबूत फर्नीचर बनाया है।
डिजाइनर ने अखबार, कार्डबोर्ड और इस्तेमाल के बाद मशीन में बचने वाले कॉफी पाउडर जैसी चीजों को एक साथ जोड़कर टेबल और चेयर का सेट तैयार किया है।
डिजाइनर ने इसका नाम 'का रंग' रखा है जो एक तरह का वियतनामी स्टोव होता है जिसके आसपास पारंपरिक तौर पर परिवार इकट्ठा होते रहे हैं।
जानकारी
विश्व स्तर पर क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है प्रदर्शनी का मकसद
सिंगापुर डिजाइन वीक 2014 में शुरू किया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण ये दो साल बाद लगाया गया है। डिजाइन वीक के आयोजक के मुताबिक, 2022 की प्रदर्शनी का उद्देश्य सिंगापुर और इसकी क्रिएटिविटी को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना था।