कोरोना महामारी के बीच इस रेस्टोरेंट में बिक रहे 'मास्क नान' और 'कोविड करी'
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते आतंक से लगभग हर कोई वाकिफ हैं और इसी के डर की वजह से ज्यादातर लोग रेस्टोरेंट जानें से कतरा रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए होटल मालिक भी कई प्लानिंग कर रहे हैं, तभी तो हाल ही में जोधपुर के एक रेस्टोरेंट में कोरोना से संबंधित मेन्यू खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर अब इसकी तस्वीरें खूब वायरल भी हो रही हैं।
लोगों को पसंद आ रहा है रेस्टोरेंट का 'मास्क नान' और 'कोविड करी'
राजस्थान के जोधपुर में स्थित वैदिक नामक एक रेस्टोरेंट संचालक ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक खास मेन्यू तैयार कराया है जिसमें लजीज व्यंजन को अलग आकार और अंदाज में परोसा जा रहा है। मैन्यू में लोगों को सबसे ज्यादा 'कोविड करी' और 'मास्क नान' लुभा रहे हैं। इन दोनों डिश को रेस्टोरेंट के मालिक ने कोरोना से जोड़कर मैन्यू में शामिल किया है जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
इस प्रकार है लोगों को लुभाने वाली डिश की कीमत
बता दें कि कोविड करी में जो कोफ्ता डाला जाता है जिसका रूप कोरोना वायरस की काल्पनिक तस्वीर जैसा है जबकि नान को पूरी तरह से मास्क का रूप दिया गया है। वहीं इस आकर्षित करने वाली डिश में से कोविड करी की कीमत 200 रूपये और मास्क नान की कीमत 40 प्रति रुपये रखी गई है। दिलचस्प बात तो यह है कि लोग सोशल मीडिया पर इस डिश की तस्वीरें साझा करने से थम ही नहीं रहे हैं।
देखिये एक ट्वीटर यूजर द्वारा साझा की गई डिश की तस्वीर
रेस्टोरेंट में सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देश किए जा रहे हैं फॉलो- अनिल कुमार
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अपनी दो नई डिश के बारे में वैदिक रेस्टोरेंट के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि प्लेट में जब कोरोना डिश परोसी जाती है तो उनका पूरा आकार और रूप वायरस और मास्क जैसा होता है। उन्होंने आगे बताया कि उनके रेस्टोरेंट में सरकार द्वारा सभी सावधानियों और दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है और वे अपने अनुसार जितनी दूरी तक फूड डिलीवर कर सकते हैं वे भी स्वच्छता और सावधानीपूर्वक कर रहे हैं।