60 वर्षीय जोड़े को ओल्ड एज होम में हुआ प्यार, रचाई शादी; देखें वायरल तस्वीरें
क्या है खबर?
कहते हैं प्यार करने की न कोई उम्र होती है और न ही प्यार में दुनिया की परवाह होती है।
ऐसी ही प्यार की एक दास्तां केरल के त्रिसूर जिले से सामने आई है, जहां 67 साल के शख्स ने 65 साल की महिला के साथ न सिर्फ इश्क किया बल्कि उसके साथ शादी के बंधन में भी बंध गए।
उम्र के इस पड़ाव पर भी इस वृद्ध जोड़े ने सच्चे प्यार की एक बेहतरीन मिसाल कायम की है।
जानकारी
दोस्ती से शुरू हुआ था दोनों के बीच प्यार का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, इस बेइंताह प्यार करने वाले कपल का नाम कोचनियान मेनन और लक्ष्मी अम्मल है।
दोनों एक-दूसरे को 30 साल से जानते थे। दोस्ती से शुरू हुआ उनका यह सफर उम्र के इस पड़ाव में आकर शादी के बंधन में बदल गया।
दो साल पहले जब दोनों ओल्ड ऐज होम में रहने आए तो दोनों में प्यार का सिलसिला शुरू हुआ।
कुछ समय बाद दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला किया और शादी कर ली।
बयान
बेहद खूबसूरत रहा शादी का शमां
इस शादी का हिस्सा बनने के लिए केरल सरकार में मंत्री वीएस सुनील कुमार भी पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि यह शादी उनके लिए जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक है। इसलिए ये हमेशा उन्हें याद रहेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के इस वृद्धाश्रम में यह पहली शादी है। दूल्हा और दूल्हन मंडप में प्रवेश करते समय बहुत खुश थे।
उन्होंने कहा, "मैं दिल से चाहता हूं कि उनका विवाहित जीवन खुशहाल और शांतिपूर्ण हो।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये इस शादी की कुछ तस्वीरें
Kerala: 67-year-old Kochaniyan Menon and a 65-year-old Lakshmi Ammal, tied the knot yesterday at a government-run old-age home in Ramavarmapuram in Thrissur district. pic.twitter.com/EXJeXyv34G
— ANI (@ANI) December 29, 2019
प्रतिक्रिया
21 साल पहले हो चुका था लक्ष्मी के पहले पति का निधन
जानकारी के लिए बता दें कि लक्ष्मी अम्मल के पहले पति का निधन एक सड़क हादसे में 21 साल पहले हो चुका था।
लक्ष्मी दो साल से यहां ओल्ड ऐज होम में रह रही हैं और और कोचनियान दो महीने पहले यहां आए थे।
शादी के बाद लक्ष्मी ने कहा, "यह भगवान का आशीर्वाद है। हमें नहीं पता कि हम कितने वक्त तक साथ रहेंगे, लेकिन मैं खुश हूं कि अब कोई मेरे पास है।"
अन्य मामला
डेट करते-करते इस उम्रदराज कपल ने भी रचाई शादी
यह पहली बार नहीं है जब किसी ने ओल्ड एज होम में इतनी उम्र में शादी रचाई हो। इससे पहले भी 100 वर्षीय जॉन ने 102 वर्षीय फीलिस नामक महिला से ओल्ड एज होम में शादी रचाई थी।
बता दें कि इन दोनों की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
डेट करते-करते दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।