अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन में 'चॉकलेट ओरियो समोसा' भी हुआ शामिल, देखिए वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें 2 अलग-अलग व्यंजनों को साथ मिलाकर एक नई डिश तैयार कर दी जाती है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक विक्रता 'चॉकलेट ओरियो समोसा' बनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक्स पर साझा किया गया अनोखे समोसे का वीडियो
चॉकलेट ओरियो समोसा का वीडियो एक्स पर साझा किया गया है। इसमें विक्रेता सबसे पहले समोसे के अंदर भरने के लिए चॉकलेट और ओरियो बिस्कुट का मिश्रण तैयार कर लेता है। इसके बाद वह पहले से तैयार आटे से समोसे का कोन बनाकर उसमें मिश्रण भरकर तेल में डीप फ्राई करता है। अब विक्रेता समोसा को चॉकलेट सिरप से कोट करके इसे जमा देता है। आखिर में वह समोसा के ऊपर चॉकलेट सिरप और स्प्रिंकल्स डालकर सजा देता है।
कहां मिलता है यह अनोखा समोसा?
यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्रापुर का है। यहां यह अनोखा समोसा 'मिस्टर मिर्ची लाल समोसा' नामक दुकान में मिलता है, जिसकी कीमत 80 रुपये है। फिलहाल एक्स पर इस वीडियो को 20 अक्टूबर को साझा किया गया है और अभी तक इसे 800 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स इस अजीब फूड कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यहां देखिए अनोखे समोसे का वीडियो
वीडियो देखकर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इसमें और डोनट में कुछ अंतर नहीं है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर इसे वेनिला आइसक्रीम के साथ परोसा जाए तो मैं इसे खा सकता हूं।' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'बस करो। अब और कितना अत्याचार करना है।' एक और यूजर ने लिखा, 'यह दिखने में फ्राइड हनी नूडल्स जैसा है, जो भारतीय चीनी रेस्टोरेंट में मिलता है। इसका स्वाद अच्छा है।'
दिल्ली में मिलता है 'भिंडी का समोसा'
इससे पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली के चांदनी चौक पर एक विक्रेता के भिंडी के समोसे बेचने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में विक्रेता समोसा तोड़कर उसके अंदर की स्टफ भिंडी दिखाते हुए उसमें आलू-मटर की सब्जी, मसाले और चटनी डालकर ग्राहक को पकड़ाता नजर आता है। विक्रेता का कहना था कि समोसे के अंदर भरी हुई भिंडी को इस तरह से पकाया जाता है कि उसमें कोई भी चिपचिपाहट नहीं होती है। इससे उसका स्वाद बढ़ जाता है।