Page Loader
चीन: बढ़ती उम्र से जुड़े प्रभावों को उलट सकती है हाइड्रोजन, वैज्ञानिकों के तैयार की थेरेपी
बढ़ती उम्र के प्रभावों को उलटने में हाइड्रोजन अहम भूमिका अदा कर सकती है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चीन: बढ़ती उम्र से जुड़े प्रभावों को उलट सकती है हाइड्रोजन, वैज्ञानिकों के तैयार की थेरेपी

लेखन अंजली
Dec 14, 2023
07:11 pm

क्या है खबर?

चीन की एक वैज्ञानिक टीम ने एक हाइड्रोजन थेरेपी को लेकर अध्ययन किया है, जो उम्र से जुड़े परिवर्तनों को उलट सकती है। वैज्ञानिकों ने नैनोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक ऐसी थेरेपी तैयार की है, जो हाइड्रोजन युक्त पानी पीने समेत अन्य तरीकों की तुलना में कोशिकाओं में हाइड्रोजन वितरण की दक्षता को 40,000 गुना बढ़ा देती है। नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया कि हाइड्रोजन की मात्रा बढ़ती उम्र को उलट सकती है।

जानकारी

हाइड्रोजन कैसे बढ़ती उम्र के प्रभाव को उलट सकती है?

अध्ययन के मुताबिक, हाइड्रोजन एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में कार्य करके उम्र बढ़ाने वाले विषैले तत्वों को बाहर निकालती है। इसका शरीर की कोशिकाओं और ऊतकों पर बुढ़ापा-रोधी प्रभाव पड़ता है, जिससे त्वचा में कसाव लाने में मदद मिलती है। अध्ययन के लेखक शंघाई जिओ टोंग विश्वविद्यालय के कियानजुन ने बताया कि इस थेरेपी को वृद्ध लोगों में हड्डी रोग को ठीक करने के लिए बनाया गया था, लेकिन यह अल्जाइमर समेत अन्य वृद्धावस्था स्थितियों को भी सुधार सकती है।

थेरेपी

थेरेपी का और क्या प्रभाव हुआ?

कियानजुन ने बताया कि यह थेरेपी स्कैफोल्ड इम्पांट है और इसका हड्डियों पर अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। यही नहीं, इससे उम्र बढ़ने के साथ आने वाली जैविक प्रक्रियाओं में गिरा और उम्र से संबंधित कई बीमारियों के लक्षण कम होने जैसे परिणाम भी सामने आए। उन्होंने यह भी बताया कि सूजन के प्रारंभिक चरण के दौरान हाइड्रोजन बुढ़ापे के सूक्ष्म वातावरण को पुनर्निर्मित कर सकती है और बाद में हड्डियों की मरम्मत भी।

परिक्षण

अध्ययन के लिए चूहों पर किया गया था परिक्षण

अध्ययन का परीक्षण चूहों पर हाइड्रोजन गैस, मेटासिलिकेट और कैल्शियम आयन जैसे उत्पादों का इस्तेमाल करके किया गया है। इसके बाद बायोएक्टिव ग्लास पर हाइड्रोलाइज्ड कैल्शिम डिसिलिसाइड नैनोकणों को लगाकर थेरेपी को बनाया गया। वैज्ञानिकों ने ऊरु हड्डी की असामान्यताओं वाले चूहों पर थेरेपी का परिृीक्षण किया और लंबे समय तक इलाज करने के बाद बूढ़े चूहों में हड्डी रोगों को ठीक करने में मदद मिली। यह थेरेपी एक सप्ताह तक धीरे-धीरे हाइड्रोजन छोड़ सकती है।

भविष्य

एक अन्य इम्प्लांट पर काम कर रहे वैज्ञानिक

अब वैज्ञानिक टीम लंबी अवधि की रिलीज के साथ एक अन्य इम्प्लांट बनाने पर भी काम कर रही है, जो हड्डी की मरम्मत के लिए अधिक प्रभावी हो सकता है। इसके अलावा कियानजुन का मानना है कि निरंतर हाइड्रोजन आपूर्ति एक एंटी-एजिंग तकनीक होगी, जो अल्जाइमर जैसी बीमारियों का इलाज और रोकथाम सहित उम्र बढ़ने से संबंधित विभिन्न बीमारियों का इलाज कर सकती है। उन्होंने हाइड्रोजन को स्थानांतरित करने के लिए उच्च-प्रदर्शन सामग्री जरूरी है।