चीन: बेटे के लिए परेशान मां को हुई 'शादी का दबाव बनाने की बीमारी', जानें मामला
'शादी कब कर रहे हो, उम्र निकली जा रही है', ऐसा आपने अक्सर आपने माता-पिता या रिश्तेदारों को कहते हुए सुना ही होगा। इसे हम सब आम समझते हैं, लेकिन यह एक तरह की बीमारी भी हो सकती है। जी हां, चीन में एक महिला अपने बेटे को बार-बार शादी के लिए टोकती रहती है और डॉक्टर का कहना है कि महिला 'शादी का दबाव बनाने की बीमारी' से ग्रस्त है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला मध्य चीन के हेनान प्रांत का है। यहां पर 38 वर्षीय शख्स वांग (सरनेम) की मां 2020 से हर चीनी नए साल पर उसे मनोरोग अस्पताल चेकअप कराने के लिए ले जाती हैं क्योंकि वह अविवाहित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग कभी भी नए साल पर किसी भी गर्लफ्रेंड को घर नहीं लाया और न ही अभी तक शादी की है, इसलिए उसकी मां को लगता है कि उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
मनोचिकित्सक ने दी महिला के बीमार होने की जानकारी
इस साल 4 फरवरी को भी वांग की मां उसे फिर से हेनान के मनोरोग अस्पताल ले गईं, लेकिन इस बार मनोचिकित्सक ने उन्हें कुछ ऐसा बताया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। मनोचिकित्सक ने वांग की मां से कहा कि उनका बेटा बीमार नहीं है, बल्कि वह खुद बीमार हैं और उन्हें अपने बेटे को शादी के लिए मजबूर करने का मानसिक विकार हो गया है।
मां की तसल्ली के लिए वांग जाते थे मनोरोग अस्पताल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग एक दशक से ज्यादा समय से बीजिंग में पहले एक अभिनेता के रूप में और अब एक टेनिस कोच के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने मामले पर कहा, "मैं अभी व्यस्त हूं और मुझे कोई सही पार्टनर नहीं मिली है, लेकिन शादी नहीं होने के कारण मेरी मां को अच्छी नींद नहीं आती है। इससे मैं भी परेशान हूं। इस वजह से मैं सिर्फ अपनी मां के लिए अस्पताल जाता था।"
'ओल्ड सिंगल मैन' के रूप में पहचाने जाते हैं वांग
वांग को उनके गांव में 'ओल्ड सिंगल मैन' के रूप में जाना जाता है। इस पर वांग ने कहा, "मुझे अविवाहित इंसान के रूप में नहीं पहचाना जाना चाहिए। मैंने बीजिंग में एक घर के डाउन पेमेंट के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं बचा पाया हूं। ऐसे में कौन मुझसे शादी करना चाहेगा?" बता दें, चीन के कुछ क्षेत्रों में दूल्हे को दुल्हन के परिवार से शादी की अनुमति लेने के लिए कुछ राशि का भुगतान करने की प्रथा है।