चीन: दुकान ने वॉशिंग-मशीनों की गलत कीमत लगाई, 20 मिनट में हुआ 35 करोड़ का नुकसान
चीन की एक दुकान को अपनी महिला कर्मचारी की गलती के कारण 35 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, इस दुकान की कर्मचारी ने कुछ वॉशिंग मशीनों का मूल्य तय करने में बड़ी गलती कर दी थी। इस कारण लोगों को लगा कि सेल चल रही है और वॉशिंग मशीन खरीदने के ढेरों आर्डर आने लगे। सभी वॉशिंग मशीनों की कीमत अधिक थी, जिससे दुकान मालिक को नुकसान हो गया।
20 मिनट में आए वॉशिंग मशीन खरीदने के 40,000 आर्डर
इस दुकान का नाम लिटिल स्वान दोंगशान फ्रैंचाइज शॉप है, जहां वॉशिंग मशीन जैसे तमाम बिजली के उपकरण बिकते हैं। यह दक्षिणपूर्व चीन के अनहुई प्रांत में स्थित है और यह दुकान ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी सामान बेचती है। यहां काम करने वाली एक महिला कर्मचारी की लापरवाही के कारण 28 अगस्त को इस दुकान की वेबसाइट पर 20 मिनट के अंदर वॉशिंग मशीनों के 40,000 आर्डर आए थे, जिनके दाम बेहद कम लगे हुए थे।
दुकान के कर्मचारियों ने सभी ग्राहकों से मांगी माफी
दुकान के मालिक ने कहा कि यह उनकी एक महिला कर्मचारी द्वारा की गई गलती थी, जो अलीबाबा ग्रुप द्वारा संचालित शॉपिंग वेबसाइट टमॉल के अधिमान्य नियमों को समझ नहीं पाईं थीं। इस भारी नुकसान से बचने और कर्मचारी की त्रुटि को सुधारने के लिए दुकान के कर्मचारियों ने सभी ग्राहकों से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने सभी ग्राहकों से आर्डर कैंसिल करने का अनुरोध भी किया।
खरीदी गई वॉशिंग मशीनों की असल कीमत है 83 करोड़ रुपये
हैरान करने वाली बात यह है कि वॉशिंग मशीनों के ऑर्डरों की असल कीमत करीब 83 करोड़ रुपये हैं। हालांकि, ग्राहकों ने केवल 47 करोड़ रुपये ही चुकाए हैं। दुकान के माफी मांगने वाले बयान के अनुसार, ज्यादातर ग्राहकों ने कई मशीनें खरीदीं। इससे पता चलता है कि व्यवसाइयों ने ये ऑर्डर मुनाफा कमाने के लक्ष्य से किए थे, ताकि वे उन्हें अपनी दुकानों पर महंगे दामों पर बेच सकें।
पिछले कुछ सालों से इस दुकान को नहीं हुआ है अधिक मुनाफा
दुकान ने बयान में कहा, "गलतफहमी के कारण हमसे बड़ी गलती हो गई।" यहां केवल 6 कर्मचारी काम करते हैं और उन्हें आर्थिक मंदी के बीच पिछले कुछ सालों में ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ है। दुकान ने ग्राहकों से कहा, "आप सब कृपया हमारी परेशानी समझते हुए अपने आर्डर कैंसिल कर दें, हम आपके पैसे जल्द-से-जल्द लौटा देंगे।" साथ ही दुकान ने गलती करने वाली कर्मचारी का माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी किया।
वांग नामक महिला ग्राहक ने कही यह बात
वांग नाम की एक महिला ग्राहक ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस दुकान का पता चला था और उन्होंने तुरंत 3 वॉशिंग मशीन आर्डर कर दीं थीं। इनमें से 2 वॉशिंग मशीनों की असल कीमत 20,000 रुपये तक है, लेकिन उस दिन वे 3,500 रुपये की मिल रही थीं। हालांकि, वांग ने दुकान के माफी वाले बयान को देखते ही उनके निवेदन को ध्यान में रखते हुए तुरंत अपने ऑर्डर कैंसिल कर दिए थे।