यहां कंपनी ने शुरू की अनोखी बोनस योजना, लाभ पाने के लिए रोजाना लगानी पड़ेगी दौड़
चीन में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए एक अनोखी योजना की पेशकश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कंपनी अपने कर्मचारियों को उनके द्वारा की गई एक्सरसाइज की मात्रा पर आधारित बोनस देगी। इसका मतलब है कि जो कर्मचारी जितनी एक्सरसाइज करेगा उसे उसी के हिसाब के मासिक बोनस दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है।
क्या है नई बोनस योजना?
यह योजना गुआंगडोंग प्रांत में स्थित डोंगपो पेपर कंपनी ने शुरू की है। यहां वार्षिक प्रदर्शन पर आधारित बोनस देने की योजना को बदल दिया गया है। अब कंपनी के कर्मचारियों का बोनस उनके ही द्वारा की गई एक्सरसाइज की मात्रा पर निर्भर करेगा। इस योजना के तहत अगर कोई कर्मचारी हर महीने 50 किलोमीटर दौड़ेगा तो उसे पूरा बोनस मिलेगा। वहीं अगर कोई 40 किलोमीटर दौड़ेगा तो उसे 60 प्रतिशत और 30 किलोमीटर पर 30 प्रतिशत बोनस मिलेगा।
ज्यादा लाभ के लिए कर्मचारियों को करना पड़ेगा ये काम
अगर किसी कर्मचारियों को अतिरिक्त बोनस चाहिए, तो उसके लिए भी योजना में कुछ शर्तें बताई गई हैं। इसके लिए कर्मचारी को हर महीने 100 किलोमीटर दौड़ना पड़ेगा। ऐसा करने पर कंपनी उस कर्मचारी को अतिरिक्त 30 प्रतिशत बोनस देगी। इतना ही नहीं, यह योजना कर्मचारी के पहाड़ों पर पैदल चलने और तेज गति से चलने पर भी लाभ देगी। कर्मचारी कितना किलोमीटर चले या दौड़े, इसकी गणना उनके फोन पर ऐप्स द्वारा ही की जाएगी।
कंपनी के मालिक ने क्या कहा?
कंपनी की इस नई बोनस योजना की खबरें चीनी मीडिया पर भी वायरल हो गई, जिसके बाद कंपनी के मालिक लिन झियोंग ने योजना के उद्देश्य और महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "एक कंपनी लंबे समय तक तभी चल सकती है जब वहां काम कर रहे कर्मचारी स्वस्थ रहे और इसलिए हमने कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की है। मैं खुद कर्मचारियों को अपनी तरह फिट रखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।"
कर्मचारियों ने भी की योजना की जमकर तारीफ
कंपनी की नई बोनस योजना की कर्मचारियों ने भी सराहना की है। एक कर्मचारी ने कहा कि यह योजना एक पत्थर से दो शिकार करने जैसी है क्योंकि इससे आप स्वास्थ्य और पैसा, दोनों प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे कर्मचारी ने बताया कि वह हर महीने 90 किलोमीटर दौड़ रहे हैं और इससे उन्हें ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में काफी मदद मिल रही है।