
कैंसर पीडित व्यक्ति ने ड्रोन से आसमान में बनाए सबसे ज्यादा इमोजी, कायम किया विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
ड्रोन छोटे आकार के उड़ने वाले रोबोट होते हैं, जिन्हें दूर से नियंत्रित किया जाता है। इस मानवरहित हवाई वाहन (UAV) में दिलचस्पी रखने वाले एक व्यक्ति ने इसके जरिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला है।
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे यूनाइटेड किंगडम (UK) के रहने वाले क्रिस्टोफर ब्रैडबरी ने ड्रोन का इस्तेमाल करके 3 मिनट के अंदर आसमान में सबसे ज्यादा इमोजी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
आइए इस रिकॉर्ड के विषय में जानते हैं।
रिकॉर्ड
क्रिस्टोफर ने ड्रोन के जरिए 3 मिनट में बनाए 30 इमोजी
क्रिस्टोफर ने जून महीने में शोर्पशायर में ड्रोन के जरिए आसमान में 30 इमोजी बनाए थे। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कुल 109 ड्रोन का उपयोग किया गया था, जिन्हें क्रिस्टोफर ने खुद प्रोग्राम किया था।
उन्होंने अपने ड्रोन शो के दौरान आंख मारते चेहरे, हस्ते हुए चेहरे, बैंगन, रॉकेट और चुंबक आदि के चिह्न बनाए थे।
हालांकि, क्रिस्टोफर ने बताया कि यह तय करना सबसे कठिन काम था कि कौन-सी इमोजी बनाई जाएं।
क्रिस्टोफर
कीमोथेरेपी के दौरान शुरू किया था ड्रोन उड़ाना
क्रिस्टोफर ड्रोन और मॉडल विमान चलाने के शौकीन हैं। उन्होंने अपने कीमोथेरेपी उपचार के दौरान ही सबसे पहले ड्रोन उड़ाना शुरू किया था।
क्रिस्टोफर ने बताया, "मैंने 2007 में ड्रोन उड़ाना शुरू किया था, क्योंकि मैं कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी से गुजर रहा था। मैं यह काफी समय पहले से करना चाहता था।"
इस नए शौक के कारण क्रिस्टोफर दोबारा घर से बाहर निकलने लगे थे और उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी सुधरने लगा था।
पेशा
ड्रोन के इस्तेमाल से क्रिस्टोफर बनाते हैं हवाई फिल्में
कुछ ही सालों में क्रिस्टोफर का ड्रोन उड़ाने का शौक उनके पेशे में बदल गया था।
उन्होंने बताया, "मैं कई ऐसे लोगों से मिला, जो ड्रोन तकनीक का निर्माण और प्रयोग कर रहे थे। यह ऐसी चीज नहीं थी, जिसे आप केवल खरीदकर उड़ा सकते थे। इसीलिए मेरी ड्रोन में दिलचस्पी बढ़ने लगी।"
वह अब टीवी शो और हॉलिवुड के लिए हवाई फिल्में बनाते हैं और ड्रोन को ही अपनी दुनिया मानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
New record: Most emojis formed by drones in three minutes - 30 by Christopher Bradbury 🇬🇧 pic.twitter.com/bwRQoz5mFZ
— Guinness World Records (@GWR) September 17, 2024
प्रेरणा
क्रिस्टोफर अपने रिकॉर्ड के जरिए लोगों को करना चाहते हैं प्रेरित
अपने रिकॉर्ड प्रयास को दिलचस्प बनाने और गिनीज बुक के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए क्रिस्टोफर ने ऐसी इमोजी का इस्तेमाल किया, जो एक दूसरे से अलग थीं।
उन्होंने कहा, "हवा में एक ही समय पर 100 ड्रोन उड़ाना और उनके जरिए एक साथ अलग-अलग इमोजी बनाना बेहद मुश्किल काम था।"
क्रिस्टोफर चाहते हैं कि लोग उनका वीडियो देखकर प्रेरित हों। उनका कहना है कि जब कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ेगा, तो उन्हें खुशी होगी।