Page Loader
अमेरिका: बेटे ने 30 साल तक छिपाई मां की मौत की खबर, उठाता रहा सरकारी लाभ
व्यक्ति ने सरकारी लाभ लेने के लिए 30 साल तक छिपाई मां की मृत्यु की खबर

अमेरिका: बेटे ने 30 साल तक छिपाई मां की मौत की खबर, उठाता रहा सरकारी लाभ

लेखन गौसिया
Jul 04, 2023
02:28 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के कैलिफोर्निया में सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे बड़ा माने जाने वाला धोखाधाड़ी का एक मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के पॉवे निवासी डोनाल्ड फेलिक्स जंपैक नामक व्यक्ति ने अपनी मां की मृत्यु की खबर को 30 साल से भी ज्यादा समय तक छिपाकर रखा था। ऐसा करके वह सालों तक मां की सामाजिक सुरक्षा और सैन्य सेवानिवृत्ति योजनाओं से मिलने वाले पैसों का लाभ उठाता रहा।

मामला

क्या है पूरा मामला?

65 वर्षीय जंपैक की मां की मृत्यु अग्नाशय कैंसर से 1990 में जापान में हुई थी, जिसके बाद उन्हें सामाजिक सुरक्षा से विधवा पेंशन और रक्षा विभाग के वित्त लेखा सेवा से मिलने वाली सेवा बंद हो जानी थी। हालांकि, जंपैक चालाकी से उनकी मृत्यु की खबर को छिपाकर इन सरकारी लाभों का फायदा खुद उठाने लगा। उसने धोखाधड़ी से पॉवे में स्थित घर ले लिया और फिर व्यक्तिगत दिवालियापन के लिए भी अर्जी दायर कर दी।

धोखाधड़ी

जंपैक मां के जाली हस्ताक्षर करके करता रहा ये घोटाले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंपैक ने अपनी मां के जाली हस्ताक्षर कर उनके नाम पर कम-से-कम 9 क्रेडिट कार्ड लिए। इसके अलावा उसने गलत आयकर रिटर्न भी दाखिल किया ताकि वह लोगों की नजर में अपनी मृतक मां को जीवित दिखा सके। ये सब घोटाले वह 30 साल से भी अधिक समय तक करता रहा और जब जांचकर्ताओं ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो उसने दावा किया कि उसकी मां अभी भी जिंदा है।

लाभ

30 सालों में खुद के लिए लाखों रुपये कर लिये जमा

अमेरिकी अटार्नी कार्यालय के मुताबिक, जब जंपैक की मां की मृत्यु हो गई तो उसने टोक्यो में अमेरिकी दूतावास को इसकी जानकारी दी, लेकिन जानबूझकर उनकी सामाजिक सुरक्षा नंबर (SSN) का उल्लेख नहीं किया ताकि वह उनके बैंक खातों में जमा होने वाले मासिक चेक का आनंद खुद ले सके। ऐसा कर उसने बीते कुछ सालों में अपने लिए करीब 8.30 लाख डॉलर (लगभग 6.80 करोड़ रुपये) जमा कर लिए।

फैसला

जंपैक ने कोर्ट में स्वीकार किया अपना दोष

जब जंपैक को जांचकर्ताओं ने पकड़ लिया और जब उसे लगा कि अब बचने की कोई उम्मीद नहीं है तो उसने अपना दोष स्वीकार किया। जंपैक ने बताया कि उसने नवंबर, 1990 से सितंबर, 2022 के बीच तक 6.8 करोड़ रुपये से अधिक राशि अपने नाम पर अर्जित की थी। इसके बाद कोर्ट ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग और सामाजिक सुरक्षा धोखाधड़ी के लिए दोषी ठहराया। फिलहाल जंपैक जमानत पर है और उसे 20 सितंबर, 2023 को सजा सुनाई जाएगी।