Page Loader
इस देश का मंत्री बजट पेश करने से पहले कर सकता है शराब का सेवन

इस देश का मंत्री बजट पेश करने से पहले कर सकता है शराब का सेवन

लेखन अंजली
Feb 01, 2020
09:55 pm

क्या है खबर?

बजट, आम लोगों की जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ठीक इसी तरह सरकार भी अपने मुख्य कार्यों का लेखा-जोखा बजट से ही करती है और देश हित के लिए उसे पेश करती है। खैर, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां बजट पेश करने वाला मंत्री चाहे तो बजट पेश करने से पहले शराब पी सकता है। आइए इस देश के बजट से जुड़ी कुछ अजीबो-गरीब बातों के बारे में जानें।

मामला

बजट पेश करने से पहले मंत्री पी सकता है शराब

यह मामला ब्रिटेन का है, जहां के एक कानून के अनुसार चांसलर बजट वाले दिन चाहे तो शराब पीकर बजट पेश कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन की संसद 'हाउस ऑफ कॉमन्स' के रूल बुक में इस पर बाकायदा नियम बनाया गया है। हालांकि, इसमें लिखा है कि शराब पीकर बजट पेश करने की इजाजत सिर्फ चांसलर को है, वो भी सिर्फ एक दिन के लिए। माना जाता है कि यह नियम ब्रिटेन में दशकों पुराना है।

जानकारी

यहां पर 100 सालों तक बजट के लिए किया गया एक ही ब्रीफकेस का इस्तेमाल

ब्रिटेन में बजट से जुड़ी एक और अजीबोगरीब बात है कि यहां बजट पेश करने के लिए 100 सालों तक एक ही ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस ब्रीफकेस को साल 1860 में ब्रिटेन के चांसलर विलियम ग्लैडस्टोन के लिए बनाया गया था, जिसमें उन्हें उस समय देश का बजट पेश करना था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बजट ब्रीफकेस को स्कारलेट नाम से जाना जाता था।

प्रक्रिया

100 तक इस्तेमाल होने वाले बजट बैग का चलन इस तरह हुआ खत्म

ब्रिटेन में बजट पेश करने के लिए 100 सालों तक हर चांसलर ने इसी ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया, जिसका चलन 1965 में तब रुका जब चांसलर जेम्स कैलेघन ने अपने लिए एक अलग बैग मंगवाया। इसके बाद 1997 में चांसलर गॉर्डन ब्राउन ने भी नए बैग की मांग की। हालांकि, 2011 में चांसलर जॉर्ज ऑसबॉर्न ने बजट पेश करने के लिए 151 साल पुराने ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था, जिसे 1860 में चांसलर विलियम ग्लैडस्टोन के लिए बनाया गया था।