केरल: दुल्हन से साइन करवाया पति को 'दोस्तों से मिलने से न रोकने' का कॉन्ट्रैक्ट
शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना, उससे बातचीत करना और एक-दूसरे की जरूरतों को समझना काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में कुछ लोग अपने दोस्तों को कम समय देते हैं, जो कुछ दोस्तों को मंजूर नहीं होता। ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है। यहां दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है, जिसमें दूल्हे को रात 9:00 बजे तक दोस्तों के साथ समय बिताने की अनुमति दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला केरल के पलक्कड़ के कांजीकोड में 5 नवंबर का है। यहां बैंक परीक्षा की तैयारी कर रही अर्चना एस ने एक निजी फर्म में कर्मचारी रघु एस केडीआर से शादी की। उनकी शादी के दौरान रघु के कुछ दोस्तों ने 50 रुपये के स्टांप पेपर पर अर्चना से एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने को कहा। अर्चना ने जब वह कॉन्ट्रैक्ट पढ़ा तो वो काफी हैरान हुई, लेकिन बाद में उन्होंने उस पर साइन कर दिया।
मलयालम भाषा में लिखे कॉन्ट्रैक्ट में क्या लिखा था?
मलयालम भाषा में लिखे गए इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था, 'मैं वादा करती हूं कि शादी के बाद भी मेरे पति रघु एस केडीआर को रात 9:00 बजे तक अपने दोस्तों के साथ समय बिताने की अनुमति दूंगी और उस दौरान मैं पति को फोन करके परेशान नहीं करुंगी।' इस कॉन्ट्रैक्ट पर दुल्हन के साइन के अलावा दो गवाहों के साइन भी लिए गए हैं। कॉन्ट्रैक्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद वायरल हो रही है।
रघु और उनके दोस्तों को बैडमिंटन खेलने का है शौक
टाइम्स नाउ के मुताबिक, रघु 17 बैडमिंटन खिलाड़ियों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा है। शादी से पहले वो अपने दोस्तों से साथ बैडमिंटन खेलते थे और रात 9:00 बजे तक एक-साथ बैठकर इन्जॉय करते थे। उनके सभी दोस्त यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि शादी के बाद उनकी पत्नी अर्चना उन्हें बैडमिंटन खेलने से या देर रात तक उनके साथ वक्त बिताने के लिए रोके नहीं, इसलिए उन्होंने उनसे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाने के बारे में सोचा।
तमिलनाडु में भी आया था ऐसा मामला
इससे पहले तमिलनाडु के थेनी के एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हरिप्रसाद की शादी पूजा नाम लड़की से हुई थी, जिसमें दुल्हे के दोस्तों ने एक अनोखा कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया था। हरिप्रसाद के कुछ दोस्तों ने 20 रुपये के स्टांप पेपर पर पूजा से शादी से पहले ही कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने को कहा था, जिसमें लिखा था कि वह हरिप्रसाद को क्रिकेट खेलने से नहीं रोकेंगी। पूजा के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते ही सभी दोस्त बेहद खुश हुए।