
इस दुल्हन ने अपनी शादी में मेहमानों को सिर्फ पानी पिलाने की बनाई योजना, जानिए कारण
क्या है खबर?
आज के समय में छोटा कार्यक्रम करना हो या शादी जैसे बड़े कार्यक्रम का आयोजन, इनमें काफी पैसे खर्च हो जाता है और हमे पता भी नहीं चलता।
शादी के इसी तरह के अतिरिक्त खर्च में थोड़ी कटौती करने के लिए एक अज्ञात दुल्हन ने बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया है। हालांकि, उसके इस फैसले से ज्यादातर लोग निराश हो गए हैं।
रिपोर्ट के मतुाबिक, इस दुल्हन ने अपनी शादी में मेहमानों को सिर्फ पानी पिलाने की योजना बनाई है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर होने वाली एक अज्ञात दुल्हन ने एक पोस्ट शेयर की।
इस पोस्ट में उसने बताया है कि वह और उसका मंगेतर सिर्फ पानी पीते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी शादी सूखी करने का फैसला किया है।
सूखी शादी से मतलब है कि शादी में आए मेहमानों को पीने के लिए फिजी ड्रिंक, जूस, शराब और यहां तक कि कॉफी भी नहीं होगी। मेहमानों को पीने के लिए सिर्फ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
शादी
शादी के लिए खुद भुगतान कर रहे हैं कपल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल परिवार की मदद के बगैर अपनी शादी के लिए खुद भुगतान कर रहे हैं। इसके साथ ही वह खुद पेय में पानी के अलावा और कुछ नहीं पीते हैं।
यही कारण है कि वह पेय के अन्य विकल्पों को एक बड़े खर्च के रूप में देख रहे हैं।
महिला ने कहा कि वह शादी में कैटरिंग करवा रही है इसलिए सभी के पास भोजन के लिए अच्छा विकल्प होगा, लेकिन पीने के लिए केवल पानी होगा।
आपत्ति
मेहमानों ने महिला के फैसले पर जताई आपत्ति
महिला ने आगे बताया कि उनके इस फैसले से उनके कुछ मेहमानों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कुछ मेहमानों को परेशानी है।
महिला के फैसले के खिलाफ होने वाले मेहमानों का कहना है कि शादी में पीने के लिए पानी के अलावा कम से कम ठंडा पेय होना चाहिए क्योंकि हर कोई सिर्फ पानी नहीं पी सकता है। सिर्फ पानी पीने से बच्चे भी परेशान हो जाएंगे और शादी उबाऊ हो जाएगी।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने भी की महिला के फैसले की आलोचना
महिला के इस पोस्ट को पढ़कर कई रेडिट यूजर्स ने भी उनके इस फैसले की आलोचना की।
एक यूजर ने लिखा, 'मैं बगैर शराब की शादी का पूरी तरह से समर्थन करता हूं, लेकिन एक पेय के रूप में केवल पानी एक सस्ता मेजबान है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'शादी में जूस या सोडा भी ना होना... ठीक नहीं है।'
वहीं एक अन्य यूजर ने तो महिला को सस्ती घोषित करके उन्हें उनकी योजना पर दोबारा सोचने के लिए कहा।