ब्राजील: सिर के अंदर गोली के साथ 4 दिन तक पार्टी करता रहा व्यक्ति
सिर में गोली लगे तो व्यक्ति का बचना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन ब्राजील का एक व्यक्ति सिर में गोली लिए 4 दिनों तक पार्टी करता रहा। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 21 वर्षीय माट्यूस फैसियो नामक व्यक्ति रियो डी जनेरियो शहर के एक समुद्र तट पर पार्टी कर रहा था और तभी उनके सिर पर कोई चीज लगी, लेकिन उनके सिर से खून बहना बंद हो गया तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। आइए पूरा मामला जानते हैं।
गोली को पत्थर समझकर नजरअंदाज करता रहा व्यक्ति
गोली लगने के अगले 4 दिनों तक माट्यूस को अपनी स्थिति की गंभीरता का जरा भी अंदाजा नहीं था और वह जमकर अपने दोस्तों के साथ पार्टी का लुत्फ उठाता रहा। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, माट्यूस को लगा कि उनके सिर पर एक पत्थर लगा है क्योंकि उन्हें गोली चलने की कोई आवाज नहीं आई। उन्हें यह सामान्य चोट लगी। हालांकि, जब माट्यूस के दाएं हाथ में समस्या उत्पन्न हुई तो उन्होंने चिकित्सा सहायता मांगी।
दाएं हाथ में दिक्कत होने पर अस्पताल गए माट्यूस
विश्वविद्यालय में चिकित्सा की पढ़ाई करने वाले माट्यूस ने मीडिया को बताया कि जब वह पार्टी करके अपने घर लौट रहे थे तो उनके हाथों और उंगलियों ने सामान्य रूप से चलना बंद कर दिया था। इसके अलावा वह अपने घर पर झपकी लेने के बाद उठे तो उन्हें काफी अजीब-सा महसूस भी होने लगा। इसके बाद जब जांच के लिए अस्पताल गए तो वह यह जानकर हैरान गए कि उनके सिर में 9 मिलीमीटर की गोली फंसी है।
गोली से शरीर को नहीं हुआ गंभीर नुकसान- डॉक्टर
माट्यूस के सिर का एक्स-रे करने वाले डॉक्टर ने बताया कि सिर में लगी गोली दाएं हाथ की नस को दबा रही थी, जिस वजह से उनके लिए उसे हिलाना भी मुश्किल हो रहा था। डॉक्टर ने आगे कहा, "मरीज बहुत भाग्यशआली रहा क्योंकि गोली के कारण सिर्फ उसके हाथ पर प्रभाव पड़ा और शरीर को कोई गंभीर नुकसान भी नहीं पहुंचा।" ऑपरेशन करके माट्यूस के सिर से गोली निकाल दी गई है।
लगभग 2 घंटे तक चला माट्यूस का जोखिम भरा ऑपरेशन
सारी जांच के बाद माट्यूस के सिर से गोली निकालने का ऑपरेशन लगभग 2 घंटे तक चला। इस दौरान उन्हें रक्तस्राव, मस्तिष्क द्रव का रिसाव, मेनिनजाइटिस और मृत्यु तक का खतरा था, लेकिन डॉक्टरों ने बिना कोई नुकसान पहुंचाए गोली सफलतापूर्वक निकाल ली। ये गोली पुलिस को भेजी गई है, जो फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के दिन इलाके में गोलीबारी की कोई खबर सामने नहीं आई थी।