अब बाजार में आया 'नीले रंग का डोसा', वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
अभी तक आपने सादे डोसा से लेकर प्याज डोसा, मसाला डोसा, पनीर डोसा और चीज डोसा खाए होंगे। हालांकि, अब बाजार में अनेक फ्लेवर्स के साथ अनोखे रंग वाला डोसा भी मिलने लगा है। ये बात आपको अजीब लग रही होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विक्रेता नीले रंग का डोसा बनाते हुए नजर आ रहा है। चलिए फिर इस अजीबोगरीब रंग वाले डोसा का वीडियो देखते हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो
नीले रंग वाले डोसे का वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इसमें एक विक्रेता सबसे पहले गर्म तवे पर नीले रंग के डोसा बैटर को फैलाता है। इसके बाद वह डोसा के ऊपर मसाले, सब्जियां, केचप और चीज डालता है और इसे अच्छे से मिलाकर पूरे डोसा पर फैला देता है। आखिर में वह डोसा के ऊपर और चीज और कुछ मसाले डालकर इसे 3 चटनियों के साथ परोसता है।
यहां देखिए वीडियो
डोसा खाने के लिए इस जगह का करें रुख
यह वायरल वीडियो रायपुर के अय्यादी दोशावाला नाम के एक फूड स्टॉल का है। अगर आपको इस अनोखे डोसा को चखना है तो इस जगह का रुख करना पड़ेगा। यह वीडियो 14 अक्टूबर को साझा किया गया था और अभी तक इसे 93,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस डोसा के रंग के कारण इसके वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ब्लू ओसियन डोसा यानी समुद्री रंग वाला डोसा।'
वीडियो देखकर निराश हुए यूजर्स
यह डोसा भले ही अनोखा दिख रहा है, लेकिन कई खाने के शौकीन इस प्रयोग से खुश नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि डोसा बैटर में सर्फ एक्सेल और हार्पिक डाल दिया गया हो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये एकदम डोरेमॉन डोसा लग रहा है। वैसे इन्हें सफेद डोसा बनाने में क्या दिक्कत थी?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो हद ही हो गई है। ऐसा लग रहा है नील डाल दी है।'
पान डोसा की वीडियो भी हो चुकी है वायरल
इससे पहले पान डोसा की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो को एक्स पर हैप्पी नाम के एक यूजर ने साझा किया था और इसके कैप्शन में लिखा, 'पान डोसा, इस ग्रह को छोड़ने का समय आ गया है।' इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया। खासतौर पर डोसा प्रेमियों ने पान डोसा के वीडियो की जमकर आलोचना की थी।