LOADING...
बिहार: युवक ने 4 राज्यों में की 6 महिलाओं से शादी, साले ने रंगे हाथों पकड़ा
बिहार के शख्स ने चार राज्यों में की छह महिलाओं से शादी

बिहार: युवक ने 4 राज्यों में की 6 महिलाओं से शादी, साले ने रंगे हाथों पकड़ा

लेखन गौसिया
Nov 30, 2022
07:53 pm

क्या है खबर?

बिहार के जमुई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आपको हैरानी होने के साथ-साथ हंसी भी आएगी। यहां एक युवक ने एक, दो या तीन नहीं, बल्कि छह महिलाओं से शादी कर ली और उसके बारे में उसकी पत्नियों को भी भनक नहीं थी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब युवक अपनी पहली पत्नी के साथ जमुई स्टेशन पर खड़ा था और उसकी दूसरी पत्नी के भाई ने उसे रंग-हाथों पकड़ लिया।

खुलासा

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के जावातारी गांव निवासी छोटू कुमार स्टेशन पर कलावती देवी नामक महिला के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस बीच छोटू की दूसरी पत्नी मंजू के भाई विकास ने अपने जीजा को अन्य महिला के साथ देख लिया तो उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिवार को दी। कुछ देर बाद ही मंजू सहित पूरा परिवार स्टेशन पहुंच गया और छोटू को अन्य महिला के साथ पकड़ लिया।

जानकारी

छोटू ने महिला को बताया पहली पत्नी

मंजू के परिवार द्वारा पूछताछ करने पर छोटू ने सच्चाई का खुलासा किया। छोटू ने कहा कि यह महिला उसकी पहली पत्नी है और इससे उसके चार बच्चे भी हैं। इसके बाद विकास अपने परिवार सहित छोटू और महिला को पुलिस थाने ले गया।

बयान

शादी के डेढ़ साल बाद ही दूसरी पत्नी को छोड़कर चला गया था छोटू

छोटू की दूसरी पत्नी मंजू की मां कोबिया देवी ने पुलिस से कहा, "मेरी बेटी की शादी 2018 में छोटू से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं, लेकिन डेढ़ साल पहले छोटू बहाना बनाकर मेरी बेटी को छोड़कर घर से चला गया और वापस कभी नहीं आया।" वहीं पुलिस के पूछताछ करने पर छोटू ने बताया कि उसने चार राज्यों में छह महिलाओं से शादी की है और सब पत्नियों से उसके बच्चे भी हैं।

कार्रवाई

शिकायत दर्ज होने पर होगी मामले की जांच

इस मामले में पुलिस ने कहा, "छोटू पर चार राज्यों की छह महिलाओं से शादी करने का आरोप है। दूसरी पत्नी के परिजनों का कहना है कि छोटू ने उन्हें धोखा दिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।" पुलिस ने आगे कहा कि जब इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो वह आगे की जांच करेंगे। फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर वापस घर भेज दिया गया है।

जानकारी

आर्केस्ट्रा में गाना गाने का काम करता है छोटू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटू देवघर के मां शारदा आर्केस्ट्रा में गाना गाने का काम करता हैं और वह जहां भी अपना प्रोग्राम करने जाता है तो वहां शादी कर लेता है। उसने अभी तक चिनवेरिया, सुंदरटांड़, रांची, संग्रामपुर, दिल्ली और देवघर की महिलाओं से शादी की हैं। वहीं छोटू की पहली पत्नी कलावती का कहना है कि उसे पति की दूसरी शादी के बारे में पहले से मालूम था और इस बात से उसे कोई दिक्कत नहीं है।