Page Loader
शख्स ने नौकरी पाने के लिए निकाला अनोखा तरीका, डिलीवरी बॉय बनकर पहुंचा दिया रिज्यूमे
नौकरी पाने का अनोखा तरीका (तस्वीर: ट्वीटर @Aman Khandelwal)

शख्स ने नौकरी पाने के लिए निकाला अनोखा तरीका, डिलीवरी बॉय बनकर पहुंचा दिया रिज्यूमे

लेखन अंजली
Jul 05, 2022
03:51 pm

क्या है खबर?

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जब तक कोई जान पहचान न हो तब तक कई लोग अपना रिज्यूमे सही जगह नहीं पहुंचा पाते हैं। कई रिज्यूमे तो कंपनी के रिक्वायरमेंट स्टॉफ तक पहुंचने से पहले ही कचरे में फेंक दिए जाते हैं। हालांकि, बेंगलुरु के एक शख्स ने एक कंपनी के बॉस तक अपना रिज्यूमे पहुंचाने के लिए अनूठा तरीका निकाला। दरअसल, उसने जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर एक पेस्ट्री के डिब्बे में अपना रिज्यूमे बॉस तक पहुंचा दिया।

मामला

जोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बनकर कंपनी में दिया अपना रिज्यूमे

यह मामला अमन खंडेवाल का है, जिसने ट्विटर पर अपने अकाउंट से खुद की फोटो के साथ एक पेस्ट्री बॉक्स की तस्वीर साझा की, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अमन ने जोमैटो के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की तरह का ड्रेस पहना हुआ है और पेस्ट्री बॉक्स पर एक नोट लिखा हुआ है, 'अधिकांश रिज्यूमे कूड़ेदान में जाते हैं, लेकिन मेरा आपके पेट में जाएगा।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मार्केटिंग ट्रेनी के तौर पर नौकरी की तलाश में थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अमन का ट्वीटर पोस्ट

ऑफर

एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ने अमन को इंटर्नशिप की पेशकश

यह ट्वीट अमन ने 2 जुलाई को साझा किया गया था और इसने कई नियोक्ताओं के साथ-साथ नेटिजन्स का तुरंत ध्यान आकर्षित किया। अमन के ट्वीट को लगभग 3,700 लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उसके तरीके की प्रशंसा भी की। वहीं, उनकी मॉर्केटिंग से प्रभावित होकर एक डिजिटल गुरुकुल मेटावर्सिटी नामक कंपनी ने उन्हें इंटर्नशिप के अवसर के साथ 'डिजिटल स्टार्टअप' में अपना प्रमुख कार्यक्रम मुफ्त में देने की पेशकश की है।

नकारात्मक कमेंट्स

अमन के तरीके को मिल रही हैं तरह-तरह की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, 'पॉइंट यह नहीं है कि वह इस ड्रेस में पेस्ट्री लेकर कंपनी में गया और वहां कोई सिक्योरिटी चेक नहीं हुई, सवाल है कि ऐसा तरीका दूसरे काम के लिए अपनाया जा सकता है, जिससे लोगों की निजता और सुरक्षा को खतरा हो सकता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस घटना के बाद स्विगी या जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पर भरोसा करना मुश्किल है। इस तरह की घटना लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता होगी।'

ट्विटर पोस्ट

जोमैटो ने भी अमन के तरीके की निंदा

अन्य मामला

मुंबई में एक और अजीबो-गरीब फूड डिलीवरी का मामला सामने आया

हाल ही में एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने अजीब तरीके से खाना डिलीवर करने की घटना सामने आई थी। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि वह खाने की डिलीवरी घुड़सवारी द्वारा कर रहा था क्योंकि लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया था। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई में भारी बारिश हुई, जिस दौरान IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।