
दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग 52 लाख रुपये में बिका, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे छोटे हैंडबैग की तस्वीरें वायरल हो रही थी, जो अब एक नीलामी में 63,750 डॉलर यानी तकरीबन 52 लाख रुपये में बिका है।
यह बैग आकारा में इतना छोटा है कि इसे देखने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है।
नीलामी में लगी बड़ी बोली के बाद अब यह बैग एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
अमेरिकी कलाकार समूह ने बनाया है यह बैग
इस बैग को अमेरिकी कलाकार समूह MSCHF ने बनाया है और यह लुई वुइटन ब्रांड का है। इस पर 'LV' लोगो बना हुआ है।
इस महीने MSCHF ने पेरिस में इसकी नीलामी करने का ऐलान किया था। इस बैग को ऑनलाइन नीलामी घर जूपिटर द्वारा बेचा गया है।
बैग को डिजिटल डिस्प्ले वाले माइक्रोस्कोप के साथ बेचा गया ताकि खरीदार इसे आसानी से देख सके। इसका आकार महज 657×222×700 माइक्रोमीटर है।
विशेषताएं
क्या है बैग की विशेषताएं?
'नमक के एक दाने से भी छोटा' यह बैग फ्लोरोसेंट पीले-हरे रंग का है और यह इतना छोटा है कि नग्न आंखों से आप शायद ही इसे देख सकते हैं।
इस छोटे हैंडबैग में जेबें हैं जो धूल के एक कण से भी छोटी हैं और यह लुई वुइटन के ऑनदगो संग्रह जैसा दिखता है।
रिपोर्टों के अनुसार, यह हैंडबैग एक कलाकृति है और इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
प्रतिक्रियाएं
बैग को कुछ इस तरह से मिली प्रतिक्रियाएं
जब MSCHF ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस हैंडबैग की फोटो साझा की थी तो इसने जमकर ऑनलाइन सुर्खियां बटोरी थीं।
इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे थे।
एक यूजर ने लिखा था, 'इसका उपयोग कैसे किया जाएगा?' एक अन्य यूजर ने कंमेंट करते हुए लिखा, 'इसे बनाना कितना कठिन रहा होगा क्योंकि इसमें छोटी-छोटी डिटेलिंग की गई है।'
कंपनी
MSCHF और लुई वुइटन के बारे में जानिए
बता दें कि साल 2016 में MSCHF की स्थापना हुई थी और यह अपनी अनोखी नीलामियों के लिए जाना जाता है।
इस हैंडबैग के ब्रांड लुई वुइटन की बात करें तो यह एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड है, जिसके प्रत्येक बैग की कीमत लाखों रुपये में होती है।
आपने कई विदेशी और देशी हस्तियों को भी इन बैग्स का उपयोग करते हुए देखा होगा।