मध्य प्रदेश में जन्मा अनोखा बच्चा, पैरों की जगह सींग जैसी संरचना
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 26 अगस्त को एक बच्चे का जन्म हुआ जिसके नीचे के धड़ में पैर की जगह सींग जैसी संरचना है। डॉक्टर भी यह देख कर हैरान रह गए। फिलहाल बच्चे की हालत को देखते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे विशेष डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
जिला अस्पताल में बच्चे को SNCU में रखा गया
शिवपुरी के पिछोर ब्लॉक के भोड़न गांव की रहने वाली भावना पाल ने स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा में एक नवजात को जन्म दिया। नवजात के सिर और दो हाथ आम इंसान की तरह हैं, लेकिन उसके नीचे के धड़ में पैर नहीं बल्कि सींग जैसी संरचना है। उसका मल-मूत्र द्वार भी नहीं है। बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में नवजात को विशेष डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
सामान्य से कम है बच्चे का वजन
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि नवजात शिशु अविकसित पैदा हुआ है। उसका वजन सिर्फ 1.04 किलोग्राम है, जो नवजात शिशुओं के सामान्य वजन से काफी कम है। मेडिकल दुर्लभता के बावजूद बच्चा स्थिर स्थिति में है।
उत्तर प्रदेश में जन्मा चार हाथ और चार पैरों वाला बच्चा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद में भी पिछले महीने ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां बच्चे के एक जोड़ी हाथ और पैर ज्यादा थे। कुछ लोगों ने इसे चमत्कार बताया था और बच्चे की तुलना भगवान से की थी। इलाके में खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में लोग चार हाथ और चार पैर वाले नवजात को देखने के लिए अस्पताल के बाहर जमा हो गए थे। फिलहाल मां और बच्चा दोनों की हालत ठीक है।
मध्य प्रदेश में जन्मा था दो सिर और तीन हाथ वाला बच्चा
मध्य प्रदेश के रतलाम में जावरा की रहने वाली महिला ने भी एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया था, जिसके दो सिर और तीन हाथ थे। बच्चे को देखते ही डॉक्टर हैरान रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह के केस करोड़ों में एक होते हैं। साइंस भाषा में इसे 'पोलीसेफली कंडीशन' कहते हैं। डॉक्टर ने कहा था, "इस तरह के केस में कई बच्चे या तो गर्भ में खत्म हो जाते हैं या जन्म के बाद।"