ऑस्ट्रेलिया: मृत चूहे को अपने पास रखने के लिए महिला ने बनवाई अनोखी स्टैच्यू, जानिए मामला
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 27 वर्षीय जेस पोर्टर-लैंगसन अपने पालतू चूहे से बहुत प्यार करती हैं और प्यार से वह उसे हैमी कहती हैं। हालांकि, पिछले साल हैमी की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में हैमी को जिंदा रखने और उसकी याद को ताजा रखने के लिए जेस ने कुछ अलग करने का फैसला किया। इसके लिए जेस ने हैमी का नकली शरीर तैयार करवाकर उसे उसकी असली त्वचा पहना दी, ताकि वह हमेशा हैमी को अपने पास रख सके।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जेस लंदन गई थीं तो उन्होंने हैमी को खरीदा था और फिर लॉकडाउन के दौरान हैमी के प्रति उनका लगाव बढ़ गया। हैमी ने भावनात्मक रूप में जेस का बहुत समर्थन किया, लेकिन एक दिन नींद में हैमी का निधन हो गया। इसके बाद जेस ने मृत हैमी को हमेशा अपने पास रखने के लिए उसका स्ट्रिपर पोल पर डांस करते हुए और उसके आसपास पैसे बिखरे हुए एक स्टैच्यू बनवाने पर विचार किया।
जेस ने हैम का बनवाया टैक्सिडरमी स्टैच्यू
जेस हैमी का साधारण स्टैच्यू नहीं, बल्कि एक ऐसा स्टैच्यू बनवाना चाहती थी, जिससे उन्हें असली हैमी का स्पर्श महसूस हो। इसके लिए उन्होंने टैक्सिडरमी कलाकार बी ओस्ट्रोस्का से संपर्क किया और स्टैच्यू बनवाने के लिए उन्हें हैमी की चमड़ी और उसका कुछ सामान दिया। इसके बाद कलाकार ने पोल में डांस करते हुए हैमी का एक शानदान स्टैच्यू तैयार किया और उसके पीछे के गुलाबी रंग की रिबन भी लगाई, जो बहुत प्यारी लग रही थी।
क्या होता है टैक्सिडरमी?
जानकारी के मुताबिक, जेस ने हैमी की टैक्सिडरमी स्टैच्यू बनवाने के लिए लगभग 18,000 रुपये तक खर्च किये। बता दें कि टैक्सिडरमी शब्द का मतलब जानवर का प्रदर्शन करने या अध्ययन करने के लिए उसे रखने का एक तरीका है। इसमें आमतौर पर जानवर को जिंदा दिखाने के लिए नकली शरीर के ऊपर उनकी असली त्वचा को व्यवस्थित कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया आसान नहीं है, इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होती है।
स्टैच्यू देखकर हैरान रह गईं जेस
जेस ने जब हैम का स्टैच्यू देखा तो वह भी हैरान रह गईं और उन्हें स्टैच्यू बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा, "मुझे हैम की मुस्कान बहुत पसंद आई और मैंने उसके सुंदर से स्टैच्यू को अपने बिस्तर के बगल में ही रखा है।" बता दें कि जेस ने हैमी की टैक्सिडरमी स्टैच्यू का एक वीडियो टिक-टॉक पर भी साझा किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।