ऑस्ट्रेलियाई महिला ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी विग, 8 फीट से ज्यादा है चौड़ाई
दुनियाभर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग तरह की चीजें करके अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली महिला कलाकार दानी रेनॉल्ड्स ने 2.58 मीटर यानी 8 फीट और 6 इंच चौड़ी विग बनाई है। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। दुनिया की सबसे चौड़ी विग पहनें रेनॉल्ड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
2 महीने में बनकर तैयारी हुई विशाल विग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनॉल्ड्स को इस विशाल हेयर पीस को बनाने में करीब 2 महीने का समय लगा। इसके अलावा विग को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री की कीमत लगभग 4,000 ऑस्टेलियाई डॉलर यानी 2.19 लाख रुपये है। रेनॉल्ड्स को रिकॉर्ड बनाने के लिए विग को पूरी तरह से संतुलित रखना और पहनने योग्य बनाना जरूरी था। इसके लिए उन्हें काफी चुनौती का सामना भी करना पड़ा था।
हेयर पीस की संरचना बनाने के लिए इन चीजों का किया इस्तेमाल
रेनॉल्ड्स ने समग्र हेयर पीस की संरचना और डिजाइन बनाने के लिए एक हेलमेट, PVC पाइप, पूल नूडल्स, केबल और एल्युमीनियम रॉड का इस्तेमाल किया। इसके बाद रेनॉल्ड्स ने संरचना के अंदर से कपड़ा लगाने, सिंथेटिक बालों को सिलने और बालों पर लगे गुलाबी रंग के डिजाइन को बनाने के लिए स्थानीय कलाकार मेग विल्सन की मदद ली। बता दें कि विग के रंग और बनावट को रेनॉल्ड्स ने अपने बालों की तरह ही रखा है।
यहां देखिए विशाल विग का वीडियो
पिछले रिकॉर्ड से प्रेरित होकर रेनॉल्ड्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड पहले अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर के पास था। उन्होंने 2017 में 2.23 मीटर यानी 7 फीट और 4 इंच विग बनाकर पहनी थी। ड्रयू के शानदार विग से प्रेरित होकर अब रेनॉल्ड्स ने उनसे भी विशाल विग बनाकर यह खिताब अपने नाम किया है।
भविष्य में विग को बेच भी सकती हैं रेनॉल्ड्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रेनॉल्ड्स से सवाल किया गया कि वह विशाल हेयर पीस का क्या करेंगी तो उन्होंने कहा, "अगर अच्छा प्रस्ताव आएगा तो मैं इस विशाल विग को बेचने पर भी विचार करूंगी। फिलहाल यह मेरे घर पर ही है।" रेनॉल्ड्स ने आगे कहा कि उनका सपना पिछले रिकॉर्ड तक पहुंचने का था, जो पूरा हो गया है और वह बेहद खुश हैं। वह आगे भी इस तरह के काम जारी रखेगी।