दुबई: हेयर स्टाइलिस्ट ने महिला के सिर पर बनाई 9.5 फुट लंबी और एकदम सीधी चोटी
जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट दानी हिसवानी ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसके बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। हिसवानी ने दुबई में एक महिला के सिर पर क्रिसमस ट्री के आकार में 9 फुट और 6.5 इंच लंबी और सीधी चोटी बनाई। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। हिसवानी ने यह अनोखी हेयरस्टाइल सितंबर में बनाया था, लेकिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही में इसका वीडियो शेयर किया है।
विग और हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके बनाई गई चोटी
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक महिला हेलमेट पहने हुए है, जिसमें तीन छोटे-छोटे छड़ खड़े हैं जिनकी मदद से हेयरस्टाइल को सीधा रखा गया। महिला के सिर पर क्रिसमस ट्री के आकार का हेयरस्टाइल बनाने के लिए हिसवानी ने विग और हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही क्रिसमस ट्री का पूरा लुक देने के लिए उन्होंने क्रिसमस बॉल्स से सजावट भी की।
4.27 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किए गए इस वीडियो को 4.27 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'दानी हिसवानी द्वारा बनाई गई सबसे लंबी हेयरस्टाइल 2.90 मीटर (9 फीट 6.5 इंच) लंबी है।'
यहां देखिए क्रिसमस ट्री के आकार वाली हेयरस्टाइल
वीडियो देखकर यूजर्स ने जताई नाराजगी
अभी तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 42,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स को यह हेयरस्टाइल पसंद आई है तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इसे देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, 'हेयरस्टाइल में महिला के खुद के बालों का इस्तेमाल होना चाहिए था, न कि विग और हेयर एक्सटेंशन का।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'नकली बालों का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड नहीं बनाया जाता।'
7 सालों से फैशन की दुनिया में काम कर रहे दानी हिसवानी
हिसवानी फैशन की दुनिया में पिछले सात साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पेनिश एक्ट्रेस से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस समेत कई हस्तियों के साथ काम किया है। हिसवानी का मानना है कि हेयरस्टाइलिंग महज एक पेशा नहीं, बल्कि यह एक कला है। वह पहले भी सिर पर छोटा सा क्रिसमस ट्री बना चुके थे, लेकिन इस बार वह ट्री के आकार को बड़ा बनाकर खुद को चुनौती देना चाहते थे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे।