Page Loader
अमेरिका: कलाकार ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी टैटू कलाकृति, दिवंगत संगीतकार टेकऑफ को दी श्रद्धांजलि
कलाकार जेआर आउटलॉ ने टेकऑफ की बनाई सबसे बड़ी टैटू कलाकृति

अमेरिका: कलाकार ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी टैटू कलाकृति, दिवंगत संगीतकार टेकऑफ को दी श्रद्धांजलि

लेखन गौसिया
Jul 26, 2023
11:12 am

क्या है खबर?

अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में स्थित आयरन पाम टैटूज एंड बॉडी पियर्सिंग ने अटलांटा इंक के साथ मिलकर दुनिया में सबसे बड़ा सिंथेटिक स्किन टैटू बनाया है। ऐसा करके उन्होंने दिवंगत रैपर और संगीतकार किर्सनिक खारी बॉल उर्फ टेकऑफ को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनकी यह कलाकृति आयरन पाम के वरिष्ठ कलाकार जेआर आउटलॉ ने बनाई है, जिसके बाद उनका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रिकॉर्ड

टैटू का आकार क्या है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आउटलॉ द्वारा बनाई गई टेकऑफ की विशाल कलाकृति का आकार 12 फीट से अधिक लंबा और 7 फीट से अधिक चौड़ा है। उनका मानना है कि टेकऑफ सबसे सर्वश्रेष्ठ हैं और वह उनकी कलाकृति बनाकर उन्हें सम्मानित करना चाहते थे और चाहते हैं कि लोग उनकी विरासत पर विचार करें। बता दें कि नवंबर, 2022 में ह्यूस्टन बॉलिंग एली के बाहर अटलांटा निवासी 28 वर्षीय टेकऑफ को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

रुपये

टेकऑफ की कलाकृति बनाने में खर्च हुए लाखों रुपये 

टेकऑफ की कलाकृति बनाने के लिए 24.59 लाख रुपये से अधिक मूल्य की सामग्रियां, कस्टम निर्मित सिलिकॉन कैनवास और स्याही समेत अन्य सामान खरीदा गया। इसके अलावा कलाकृति की रबर जैसी सामग्री छूने पर बिल्कुल मानव त्वचा की तरह महसूस होती है। आउटलॉ बताते हैं कि हम लोगों से इसे छूने के लिए कहते हैं ताकि वह इसकी त्वचा को महसूस कर सकें। यह कलाकृति दिखने में पेंटिंग की तरह लगती है, लेकिन वास्तव में यह टैटू है।

समय

कैसे आया रिकॉर्ड तोड़ टैटू बनाने का ख्याल?

टैटू बनाने का ख्याल आयरन पाम के मालिक मार्लन ब्लेक और अटलांटा इंक के मालिक क्रिश्चियन वेरेटे के बीच एक साधारण बातचीत से आया। उनका मानना था कि घर की बनी सिंथेटिक स्किन पर रिकॉर्ड तोड़ने वाला टैटू गुदवाया जा सकता है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आयरन पाम के ही वरिष्ठ कलाकार आउटलॉ को चुना, जो इस कलाकृति पर काम कर सकते थे। आउटलॉ भी कलाकृति बनाने के लिए तैयार हो गए, जिसमें उन्हें महीनों लग गए।

बिक्री

टेकऑफ की कलाकृति की बिक्री पर विचार कर रहें निर्माता

आउटलॉ ने जब विशाल टैटू बना लिया तो गिनीज विश्व रिकॉर्ड के निर्णायक माइकल एम्प्रिक ने टैटू को मापा और फिर इसे रिकॉर्ड तोड़ने वाला टैटू घोषित किया। फिलहाल निर्माता कलाकृति की बिक्री के लिए इसे किसी प्रसिद्ध संग्रहालय या गैलरी में ले जाना चाहते हैं। इसकी बिक्री से प्राप्त आय का एक हिस्सा डोनेट योर जंक इलेक्ट्रॉनिक्स अभियान में जाएगा, जिससे विकासशील देशों में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स की जरूरत वाले लोगों को लाभ होगा।