Page Loader
2 हॉट एयर बैलून के बीच बंधी रस्सी पर चले एथलीट, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
एथलीट अब तक की सबसे ऊंची स्लैकलाइन पर चले

2 हॉट एयर बैलून के बीच बंधी रस्सी पर चले एथलीट, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

लेखन सयाली
Jan 28, 2025
12:49 pm

क्या है खबर?

कहा जाता है कि जीवन में नाम कमाने के लिए कुछ बड़ा करके दिखाना पड़ता है। जर्मनी के 2 साहसी एथलीट ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। इन दोनों ने अपने हैरतअंगेज कारनामे के जरिए उन उचाईयों को छू कर दिखाया, जिन तक पहुंच पाना असंभव होता है। दरअसल, दोनों ने आसमान में उड़ते 2 हॉट एयर बैलून के बीच बंधी रस्सी पर चलकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।

रिकॉर्ड

पिछले साल बनाया गया था यह रिकॉर्ड

इन एथलीट का नाम फ्रीडी कुह्न और लुकास इर्मलर है, जो पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने अब तक की सबसे ऊंची स्लैकलाइन वॉक करके गिनीज बुक में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने 8,202 फीट यानि 2,500 मीटर पर 1 मील ऊपर यह रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड 9 नवंबर, 2024 को बनाया गया था, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा 27 जनवरी को की गई थी।

कठिनाई

रिकॉर्ड प्रयास के दौरान करना पड़ा कई कठिनाइयों का सामना

रिकॉर्ड प्रयास के दौरान जोड़ी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। लुकास ने सबसे पहले रस्सी पर चलने का प्रयास किया था और दूसरे गुब्बारे तक पहुंचने में सक्षम होने से पहले वह 2 बार स्लैकलाइन से गिर थे। उन्होंने हार्नेस पहना हुआ था, लेकिन दोनों बार उन्हें पहले बैलून तक जा कर फिर से शुरुआत करनी पड़ी थी। लुकास ने अपने प्रयासों के बारे में कहा, "विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मुख्य प्रयास मेरे लिए काफी कठिन था।"

फ्रीडी

फ्रीडी के लिए भी चुनौतीपूर्ण था यह रिकॉर्ड प्रयास

लुकास के सफलता प्राप्त करने के बाद फ्रीडी ने रस्सी पर चलना शुरू किया। उन्होंने कहा, "स्लैकलाइन पर लुकास को संघर्ष करते देखना मेरे लिए बहुत डराने वाला था।" फ्रीडी को भी अपने प्रयास के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। बदलते मौसम और लगातार हिलते हुए गुब्बारों ने स्लैकलाइन के पार जाने के उनके प्रयासों को प्रभावित किया। फ्रीडी ने बताया कि बैलून केवल आगे-पीछे ही नहीं, बल्कि ऊपर-नीचे भी हो रहे थे।

अन्य रिकॉर्ड

दोनों एथलीट के नाम दर्ज हैं ये अन्य रिकॉर्ड

रिकॉर्ड के पूरे होने के बाद इस जोड़ी ने एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाया और हॉट एयर बैलून पर मस्ती की। इसके बाद, दोनों पैराशूट की मदद से जमीन पर सफलतापूर्वक उतर गए थे। फ्रीडी ने कहा: "यह मेरे जीवन की सबसे आनंददायक और खूबसूरत स्लैकलाइन वॉक थी।" इससे पहले 2017 में फ्रीडी हवा में 110 मीटर लंबी लाइन पर चले थे। वहीं, लुकास ने 2019 में 2 किमी लंबी स्लैकलाइन पर चलकर एक रिकॉर्ड कायम किया था।