अर्जेंटीना: पित्ताशय के ऑपरेशन के लिए अस्पताल गया था व्यक्ति, डॉक्टरों ने कर दी नसबंदी
क्या है खबर?
डॉक्टरों को लोग भगवान का दर्जा देते हैं। वे लोगों की बीमारियों को दूर कर उन्हें नया जीवन देते हैं। हालांकि, कई बार डॉक्टरों से भी कुछ बड़ी गलतियां हो जाती हैं, जिनका खामियाजा मरीज को जीवनभर भुगतना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला अर्जेंटीना में सामने आया है, जहां पित्ताशय के ऑपरेशन के लिए अस्पताल गए व्यक्ति की डॉक्टरों ने नसबंदी कर दी।
आइये जानते हैं कि यह मामला क्या है और आगे क्या हुआ।
गड़बड़
क्या ऑपरेशन की तारीख में बदलाव बना कारण?
इस सप्ताह की शुरुआत में 41 वर्षीय जॉर्ज बेसटो पित्ताशय की सर्जरी के लिए अर्जेंटीना के कॉर्डोबा स्थित फ्लोरेंसियो डियाज प्रांतीय अस्पताल गए थे। उनका ऑपरेशन मंगलवार, 28 फरवरी को निर्धारित किया गया था।
हालांकि, कुछ परिस्थितियों के चलते ऑपरेशन बुधवार तक स्थगित कर दिया गया।
माना जा रहा है कि इसी वजह से डॉक्टरों से गलती हुई क्योंकि बुधवार को अस्पताल में नसबंदी के ऑपरेशन होते हैं और इसी वजह से बेसटो का गलत ऑपरेशन हुआ।
लापरवाही
डॉक्टरों ने नहीं देखे कागजात
ऑपरेशन के दिन अस्पताल के कर्मचारी अचानक मरीज के कमरे में पहुंचे और उन्हें स्ट्रेचर पर लिटा दिया। बेसटो से कुछ भी पूछे और पर्ची देखने बिना वे उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले गए।
यहां भी डॉक्टरों ने लापरवाही करते हुए उनकी पर्ची नहीं देखी और बेसटो का ऑपरेशन करने लग गए।
इसके बाद होश में आने तक बेसटो को अंदाजा भी नहीं था कि उनके साथ क्या गड़बड़ हो गई है।
खुलासा
दूसरे डॉक्टर ने बताई असली बात
ऑपरेशन के बाद जब दूसरा डॉक्टर दैनिक जांच के लिए आया और उसने बेसटो की पर्ची देखी तो वह चौंक गया। उसने ही बेसटो को बताया कि डॉक्टरों ने उनके पित्ताशय के ऑपरेशन की जगह नसबंदी कर दी है।
यह सुनकर बेसटो कुछ पल के लिए अवाक रह गए और उन्हें घबराहट हो गई। हालांकि, उन्हें इस झटके से उबरने का ज्यादा मौका नहीं मिला और डॉक्टर उनके पित्ताशय के ऑपरेशन के लिए उन्हें फिर ऑपरेशन थियेटर ले गए।
लापरवाही
डॉक्टर एक-दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार
दूसरे ऑपरेशन के बाद बेसटो ने इस गलती की वजह जानना चाही और नसबंदी को ठीक करवाने की इच्छा जताई।
उनके सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था और डॉक्टर एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे। उन्होंने बेसटो से कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है वो कृत्रिम गर्भाधान के जरिये बच्चे पैदा कर सकते हैं।
अब बेसटो के वकील ने कहा है कि यह डॉक्टरों की लापरवाही है और वो मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहे हैं।
बयान
इस घटना के बाद फूटा जॉर्ज का गुस्सा
जॉर्ज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "यह बहुत अजीब है क्योंकि मेरी पर्ची में हर जगह पित्ताशय लिखा हुआ था और डॉक्टरों को बस यह पढ़ना था। इसका पता लगाने के लिए आपको वैज्ञानिक होने की जरूरत नहीं थी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता, लेकिन यहां कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है।"
बेसटो के 2 बच्चे हैं, लेकिन अब वह अपनी नई पार्टनर के साथ बच्चे पैदा करना चाहते हैं।