स्टीव जॉब्स की हस्ताक्षरित कैसेट और ऐपल कंप्यूटर कंपनी का चेक होगा नीलाम, इतनी है कीमत
स्टीव जॉब्स दुनियाभर में मशहूर ऐपल कंपनी के सेह संस्थापक थे, जिन्होनें आईफोन की शुरुआत की थी। इस कंपनी की लोकप्रियता इतनी है कि कोई भी नया आईफोन आते ही लोग उसे खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। हालांकि, ऐपल के केवल नए उत्पाद ही नहीं, बल्कि पुरानी वस्तुएं भी लाखों रुपये में बिकती हैं। इसी कड़ी में अब स्टीव जॉब्स द्वारा हस्ताक्षरित ऐपल कंप्यूटर कंपनी का चेक और कैसेट नीलाम होने वाली है।
RR ऑक्शन्स द्वारा आयोजित हो रही यह नीलामी
इन दुर्लभ वस्तुओं की नीलामी अमेरिका के कैंब्रिज स्थित रिमार्केबल रेरिटीज यानि RR ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा करवाई जा रही है। दोनों वस्तुओं की बोली 4 सितंबर से शुरू हुई थी और मेगा लाइव नीलामी 28 सितंबर को होने वाली है। बताया जा रहा है कि स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षर वाली ये नायाब कैसेट और चेक दोनों ही ऐपल कंपनी के शुरूआती दिनों की हैं। इसी कारण इन्हें अत्यंत दुर्लभ माना जा रहा है।
साल 1976 का है यह नायाब चेक
नीलाम होने वाली वस्तुओं में पहली वस्तु एक हाथों से लिखा गया चेक है। यह चेक ऐपल कंप्यूटर कंपनी का है, जिस पर 16 जुलाई 1976 की तारीख लिखी हुई है। इस 882.45 रुपये के चेक को स्टीव जॉब्स ने एल्मर इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम साइन किया था। नीलामीघर का अनुमान है कि यह चेक कम से कम 20 लाख रुपये में बिक सकता है। हालांकि, 14 बोलियों के बाद फिलहाल इसकी कीमत 10 लाख रुपये तक पहुंची है।
8.38 लाख रुपये है कैसेट की अनुमानित कीमत
इस नीलामी में बेची जा रही अन्य वस्तु एक पुरानी कैसेट टेप है, जिस पर स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षर हैं। इस कैसेट को द्वितीय ऐपल कंप्यूटर में डाटा संग्रहीत करने और दोबारा प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। नीलामीघर को उम्मीद है कि यह नायाब कैसेट कम से कम 8.38 लाख रुपये में नीलाम होगी। हालांकि, अब तक इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये तक ही पहुंच सकी है।
पिछले साल भी नीलाम हुआ था स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षर वाला एक चेक
बता दें की यह कैसेट इसलिए बेहद नायाब है, क्योंकि यह स्टीव जॉब्स द्वारा हस्ताक्षरित पहली कैसेट टेप है। इसका इंटरफेस सिस्टम स्टीव वोज्नियाक द्वारा डिजाइन किया गया था, जो उस समय की ऐपल कंप्यूटिंग में एक बड़ी प्रगति थी। इससे पहले पिछले साल भी स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षर वाली एक चेक नीलाम हुई थी, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये से ज्यादा लगी थी। 343 रुपये की उस चेक को 1976 में रेडियो शैक के नाम साइन किया गया था।