इंग्लैंड: कई हस्तियों के ऑटोग्राफ का संग्रह हुआ लाखों में नीलाम
इंग्लैंड में आयोजित एक नीलामी के दौरान हाल ही में 20वीं सदी की कुछ सबसे प्रसिद्ध हस्तियों के ऑटोग्राफ का एक संग्रह नीलामी में 78,000 पाउंड यानी करीब 84 लाख रुपये से अधिक में बिका है। इसमें सबसे अधिक कीमत में चीन के दिवंगत कम्युनिस्ट नेता माओत्से तुंग द्वारा हस्ताक्षरित एक नोट बिका है। यह अकेला 22,000 पाउंड (23 लाख से अधिक रुपये) में नीलाम हुआ। आइए जानते हैं कि नीलामी में और किन-किन हस्तियों के ऑटोग्राफ शामिल थे।
किस नीलामी घर द्वारा बेचा गया ऑटोग्राफ का संग्रह?
नीलामी में बिकने वाले ऑटोग्राफ के संग्रह में जमैका के रेगे आइकन बॉब मार्ले, दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला और द बीटल्स बैंड के चारों सदस्यों (जॉन लेनन, पॉल मेकार्टनी, जॉर्ज हैरिसन और रिंगो स्टार) के हस्ताक्षर भी शामिल थे। यह नीलामी डावसन नीलामी घर द्वारा की गई है। नीलामी घर के अधिकारी पीटर मेसन ने कहा, "सेल्फी के युग में यह नीलामी उस समय की याद दिलाता है, जब ऑटोग्राफ का बहुत ज्यादा महत्व था।"
सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले ऑटोग्राफ
माओत्से तुंग के हस्ताक्षरित नोट के बाद द डोर्स के फ्रेंटमैन जिम मॉरिसन द्वारा लिखी गई एक कविता वाली किताब 6,000 पाउंड (6.47 लाख से ज्यादा रुपये) में बिकने वाली दूसरी सबसे अधिक कीमत में बिकने वाली वस्तु है। इस किताब पर जिम मॉरिसन के हस्ताक्षर हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रहा द बीटल्स बैंड के चारों सदस्य द्वारा हस्ताक्षरित कार्ड 5,500 पाउंड (5.93 लाख रुपये) में बिका।
नीलामी से जुटाई धनराशि की जाएगी दान
मेसन ने हस्ताक्षर के संग्रह को दुनिया का सबसे अनोखा संग्रह कहा है। उन्होंने बताया, "हस्ताक्षरों का यह संग्रह एक जर्मन संग्राहक द्वारा एकत्र किया गया था, जिसने 1980 के दशक में ऑटोग्राफ खरीदना और उनका व्यापार करना शुरू किया था।" मेसन ने आगे यह भी कहा कि नीलामी से जुटाई गई सारी धनराशि पाने वाले के मूल देश में दान कर दी जाएगी। यह उनका ही निर्णय है।
द बीटल्स बैंड के रॉकस्टार जॉन लेनन का चश्मा होगा नीलाम
मशहूर द बीटल्स बैंड के सदस्य जॉन लेनन के द्वारा पहना हुआ एक चश्मा जल्द ही नीलाम होने वाला है। लेनन का यह नीले रंग का चश्मा यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित कैथरीन साउथॉन नीलामी घर द्वारा बेचा जा रहा है और इसके बिकने की अनुमानित कीमत 3,000 पाउंड यानी 3 लाख से ज्यादा रुपये है। चश्मे की नीलामी 31 जुलाई को सर्रे के फार्ले गोल्फ क्लब में की जाएगी।