'बीटल्स बैंड' के रॉकस्टार जॉन लेनन का चश्मा होगा नीलाम, लाखों में बिकने की उम्मीद
जॉन लेनन एक ब्रिटिश संगीतकार थे, जिन्होंने मशहूर 'बीटल्स बैंड' के गिटारवादक के तौर पर काफी लोकप्रियता हासिल की। साथ ही उन्होंने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और एक विचारक के तौर पर भी स्थापित किया। आज भले ही वह इस दुनिया में नही हैं, लेकिन उनसे जुड़ी सुर्खियां अक्सर सामने आती रहती हैं। अब खबर है कि उनके द्वारा पहना हुआ एक चश्मा जल्द ही नीलाम होने वाला है। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानें।
कहां होगी नीलामी?
लेनन का यह नीले रंग का चश्मा यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित कैथरीन साउथॉन नीलामी घर द्वारा बेचा जा रहा है और इसके बिकने की अनुमानित कीमत 3,000 पाउंड यानी 3 लाख से ज्यादा रुपये है। कैथरीन साउथॉन के नीलामीकर्ता के प्रवक्ता ने बताया, "यह चश्मा साल 1968 में जॉन लेनन ने एक व्यक्ति को उपहार के तौर पर दिया था। जब वह अपनी प्रेमिका के साथ उनके एक कॉन्सर्ट में गया था।"
नीलामी में लेनन की कुछ तस्वीरें में भी हैं शामिल
प्रवक्ता ने आगे बताया, "उस व्यक्ति की प्रेमिका उसके जन्मदिन के अवसर पर उसे जॉन लेनन के कॉन्सर्ट में लेकर गई थी, उसी दौरान उसे पियानो के पास लेनन का चश्मा पड़ा मिला और जैसे ही उसने चश्मे को उठाया तो उसकी प्रेमिका ने उसे मना किया। हालांकि, लेनन फिर खुद ही उस व्यक्ति को अपना चश्मा उपहार के तौर पर दे दिया।" चश्मे के अलावा नीलामी में लेनन की कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं।
कब होगी नीलामी?
ये तस्वीरें संगीत रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ली गई थीं और इनमें एबी रोड पर ली गई बीटल्स बैंड के सदस्यों वाली एक तस्वीर भी शामिल है। नीलामी घर का अनुमान है कि बीटल्स बैंड के सदस्यों वाली तस्वीर 200 से 300 पाउंड यानी (21,000 से 32,000 रुपये) में बिक सकती है। इन सभी वस्तुओं की नीलामी 31 जुलाई को सर्रे के फार्ले गोल्फ क्लब में की जाएगी।
बीटल्स बैंड से जुड़ी इन चीजों की भी हो चुकी है नीलामी
बीते अप्रैल के महीने में बीटल्स बैंड के प्रमुख जॉन लेनन के 50 साल पहले खो चुके एक गिटार को 6 करोड़ रुपये से ज्यादा में बेचा गया था। इससे पहले बीते फरवरी के महीने में जॉन लेनन की 'फैब फोर के व्हाइट' एल्बम की एक कॉपी 1,59,829 डॉलर यानी 1 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिकी थी। साल 2015 में बीटल्स बैंड के एक गिटार को करीब 21 करोड़ रुपये में बेचा गया था।
1960 में हुई थी 'बीटल्स बैंड' की शुरुआत
दुनियाभर में अपने संगीत से बैंड को नई पहचान देने वाला मशहूर बैंड बीटल्स को 11 फरवरी, 1960 में बनाया गया था। इसे इंग्लैंड के लिवरपूल में रहने वाले 4 दोस्तों, जॉन, पॉल मेकार्टनी, जॉर्ज हैरिसन और रिंगो स्टार, ने मिलकर बनाया था। इस बैंड ने उस समय इतिहास रचकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जब जॉन, पॉल, जॉर्ज और रिंगो ने मिलकर एक ही दिन में 11 गानों को रिकॉर्ड किया था।