अमेरिका: 'हैना मॉन्टेना' के अभिनेता मिशेल मूसो चिप्स के पैकेट चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार
क्या है खबर?
आपने डिज्नी के मशहूर शो 'हैना मॉन्टेना' के बारे में तो जरूर सुना होगा और कुछ लोगों ने तो इस शो को देखा भी होगा।
यह अमेरिका का शो था, जिसकी शुरुआत 2006 को डिज्नी चैनल पर हुई थी।
इसमें अमेरिकी अभिनेता मिशेल मूसो ने 'ओलिवर ओकेन' का किरदार निभाया था। मूसो अब दूसरे कारण को लेकर चर्चा में हैं।
इस बार उनकी चर्चा चिप्स के पैकेट की चोरी के आरोप में गिरफ्तार होने की वजह से हो रही है।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते शनिवार को 32 वर्षीय अभिनेता मूसो ने कथित तौर पर एक होटल में प्रवेश किया और वहां उन्होंने शाम के करीब 7:15 बजे के आसपास बिना भुगतान किए चिप्स का पैकेट खोलकर खाना शुरू कर दिया।
इसके बाद जब होटल के कर्मचारियों ने मूसो से भुगतान करने के लिए कहा तो उन्होंने बदसलूकी करना शुरू कर दिया और फिर बिना भुगतान किए ही वहां से चले गए।
कार्रवाई
पुलिस को नशे की हालत में मिले मूसो
जानकारी के मुताबिक, बदसलूकी के बाद होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर दिया और जब जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस होटल पहुंची तो उसे मूसो बाहर ही नशे की हालत में मिले।
रॉकवॉल पुलिस का कहना है कि मूसो पर सार्वजनिक जगह पर नशा करने और 8,000 रुपये तक के चिप्स की चोरी का आरोप है। इन आरोपों में पुलिस ने मूसो को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें टेक्सास की जेल में एक रात गुजारनी पड़ी।
जमानत
मूसो को ऐसे मिली जमानत
मूसो को रॉकवॉल काउंटी डिटेंशन सेंटर में सिर्फ एक रात ही गुजरानी पड़ी क्योंकि अगले दिन दोपहर तक 82,634 रुपये का बॉन्ड भरने के बाद उन्हें जमानत मिल गई।
बता दें कि गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस को उनके बारे में अन्य चीजों का भी पता चला। पुलिस ने बताया कि मूसो के नाम पर कई बकाया ट्रैफिक वारंट भी थे और उन्हें 2011 में नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
परिचय
8 साल की उम्र से ही काम करने लगे थे मूसो
मूसो का जन्म टेक्सास के गारलैंड में हुआ था और उन्हें हैना मॉन्टेना में अभिनेत्री माइली साइरस के साथ ओलिवर ओकेन के किरदार को निभाने के लिए जाना जाता है।
उनकी IMDb प्रोफाइल के मुताबिक, वह हैना मॉन्टेना के लगभग 90 एपिसोड में दिखाई दिए थे। इसके अलावा वह अन्य शो 'पेयर ऑफ किंग्स' सहित कई शो में भी दिखाई दे चुके हैं।
उन्होंने 8 साल की उम्र से ही अपने पेशेवर अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी।