अमेरिकी महिला ने मुंह के अंदर पूरी की पूरी तलवारें डालकर बनाएं 2 अनोखे विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
आपने अभी तक तलवार से की गई कई कलाबाजी देखी या सुनी होंगी, लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने तलवार से ऐसी अनोखी कलाबाजी की है, जिससे उसका नाम गिनीज बुक में शामिल हो गया है।
महिला ने सबसे लंबी नियॉन तलवार को पूरा मुंह के अंदर लेने और लेटकर घुमावदार तलवार मुंह के अंदर डालने के 2 रिकॉर्ड बनाए हैं।
ये दोनों रिकॉर्ड काफी डरावने, खतरनाक और हैरान कर देने वाले हैं।
रिकॉर्ड
हीदर ने टैलेंट शो पर बनाए रिकॉर्ड
तलवार से बनाएं गए अनोखे रिकॉर्ड्स हीदर हॉलिडे नामक महिला ने टीवी टैलेंट शो 'लो शो देई रिकॉर्ड' में प्रदर्शित किए।
इसमें उन्होंने 54.4 सेंटीमीटर की सबसे लंबी नियॉन तलवार को पूरा मुंह के अंदर डाला। इसके बाद उन्होंने लेटकर एक घुमावदार तलवार को भी पूरा मुंह के अंदर डाला। ये दोनों ही रिकॉर्ड काफी अलग और अनोखे हैं।
हीदर को तलवार के साथ ये कलाबाजी करते हुए देखकर दर्शक भी काफी चौंक गए।
बयान
लेटकर घुमावदार तलवार मुंह में डालने वाली एकमात्र व्यक्ति हैं हीदर
हीदर ने रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए कहा, "घुमावदार तलवार को मुंह में डालना मेरे लिए अलग है क्योंकि मैं एकमात्र व्यक्ति हूं, जो लेटकर ऐसा करती हूं। मैं इस कलाबाजी में तलवार मुंह में डालने के लिए जलपरी की स्थिति में आ जाती हूं।"
बता दें कि आमतौर पर लोग तलवार को मुंह के अंदर खड़े होकर डालते हैं, लेकिन हीदर ने अपने अभिनय को अलग करने के लिए लेटकर ऐसा किया।
बयान
नियॉन-ट्यूब में रिकॉर्ड बनाना काफी खतरनाक था- हीदर
घुमावदार तलवार से रिकॉर्ड बनाने के अलावा हीदर ने नियॉन-ट्यूब से भी रिकॉर्ड बनाया है, जो काफी खतरनाक था।
इस रिकॉर्ड के लिए हीदर ने एक कांच की नियॉन-लाइट ट्यूब का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने कहा, "तलवार का यह करतब काफी खतरनाक था क्योंकि इसमें नियॉन गैस थी। अगर मुझसे एक भी गलती होती तो नियॉन गैस मेरे अंदर फैल जाती। इसी कारण इस दौरान मैं सिर्फ धीरे-धीरे सांस ले रही थी।"
शुरुआत
बचपन में ही खतरनाक स्टंट करना चाहती थीं हीदर
हीदर जब किशोरी थीं, तब वे पहली बार एक सर्कस साइड शो में तलवार मुंह के अंदर रखने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनीं थीं।
उन्होंने कहा, "यह करतब पूरी तरह से पुरुष प्रधान था और मैंने किसी अन्य महिला को ऐसा करते हुए नहीं देखा था। मैं शुरू से ही सबसे मुश्किल और खतरनाक स्टंट करना चाहती थीं। इसके लिए मैंने काफी मेहनत की और लगातार कोशिश करने से मैं इसमें निपुण हो पाई हूं।"