Page Loader
अमेरिकी महिला ने स्तन दूध दान कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रेस्टमिल्क ओवरफ्लो सिंड्रोम से है पीड़ित
अमेरिकी महिला ने स्तनदूध दान करने का बनाया रिकॉर्ड

अमेरिकी महिला ने स्तन दूध दान कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्रेस्टमिल्क ओवरफ्लो सिंड्रोम से है पीड़ित

लेखन गौसिया
Jul 16, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

अभी तक आपने रक्तदान के बारे में सुना होगा, लेकिन अमेरिका के अलोहा की रहने वाली 2 बच्चों की मां एलिजाबेथ एंडरसन-सिएरा ने स्तन दूध दान करने का एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। एलिजाबेथ ने अपने स्तन के दूध का दान करके स्तन दूध के सबसे बड़े दान का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा करके उन्होंने हजारों बच्चों का पालन-पोषण करने और समय से पहले जन्मे बच्चों की जान बचाने में मदद की है।

रिकॉर्ड

एलिजाबेथ ने कितना लीटर दान किया दूध?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिजाबेथ ने 20 फरवरी, 2015 से 20 जून, 2018 तक एक दूध बैंक को 1,599.68 लीटर दूध दान किया। ऐसा कर वह किसी व्यक्ति द्वारा स्तन दूध का सबसे बड़ा दान करने वाली महिला बन गई हैं। पिछले 9 सालों में उन्होंने स्थानीय परिवारों और दुनियाभर में जरूरतमंदों को दूध दान किया है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि दान किए गए दूध की कुल मात्रा लगभग 10,000 लीटर है।

सिंड्रोम

इस सिंड्रोम से पीड़ित हैं एलिजाबेथ

जानकारी के मुताबिक, एलिजाबेथ हाइपरलैक्टेशन सिंड्रोम से पीड़ित हैं। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें दूध उत्पादन में वृद्धि के कारण स्तन का दूध ओवरफ्लो हो जाता है। एलिजाबेथ बताती हैं कि उनका शरीर प्रोलैक्टिन नामक हार्मोन ज्यादा बनाता है, जिसकी वजह से इतना दूध आता है। उनके इस सिंड्रोम के कारण वह दूध दान करने में सक्षम हुईं, जिससे अनगिनत शिशुओं को पोषण और मदद मिली है, साथ ही इस सिंड्रोम के बारे में जागरूकता भी बढ़ रही है।

बयान

एलिजाबेथ ने क्या कहा?

एलिजाबेथ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा नाम गिनीज बुक में दर्ज किया जाएगा। मैं बहुत खुश हूं और अब मुझे उम्मीद है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने और अपनी कहानी साझा करने से दुनियाभर में स्तन के दूध का दान सामान्य हो जाएगा।" उन्होंने आगे कहा "इस प्रक्रिया से असुविधा होती है, लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं जरूरतमंदों के लिए कुछ कर सकती हूं।"

प्रतिक्रिया

यूजर्स एलिजाबेथ की कर रहे सराहना

इंस्टाग्राम पर गिनीज ने एलिजाबेथ का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसे देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह हैरानी वाली बात है। बच्चों के लिए यह एक तरह से अद्भुत उपहार है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस तरह के दुनिया की सेवा करना कितनी सौभाग्य की बात है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'स्तनपान कितना मुश्किल है और पंपिंग भी बहुत कठिन है। इसे देखकर आपके लिए दिल में एक अलग सम्मान है।'