LOADING...
अमेरिका: खूबसूरत दिखने के लिए महिला को सर्जरी करवाना पड़ा भारी, हुआ ये हाल 
इस महिला को कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना पड़ा भारी

अमेरिका: खूबसूरत दिखने के लिए महिला को सर्जरी करवाना पड़ा भारी, हुआ ये हाल 

लेखन गौसिया
Nov 28, 2023
12:46 pm

क्या है खबर?

आजकल खूबसूरत दिखने के लिए लोग प्लास्टिक सर्जरी और फिलर आदि का सहारा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ये चीजें उनके लिए मुसीबत भी बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के वॉशिंगटन से सामने आया है, जहां एक महिला जवान दिखने के लिए फिलर और बोटोक्स इंजेक्शन लगवा रही थी, लेकिन इसका परिणाम बेहद खतरनाक हुआ। इसके कारण महिला के नाक का मांस पिघलकर गिर गया। अब उसकी नाक का एक हिस्सा काला और सड़ चुका है।

मामला

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, 52 वर्षीय क्रिस्टा कार्सन के पति उनसे 10 साल छोटे हैं। ऐसे में लोग अकसर उन्हें उनके पति की मां समझ लेते हैं। इसकी वजह से कार्सन ने जवान दिखने के लिए 2015 में फेस फिलर उपचार करवाने का फैसला किया। अगले साल 2016 से उनकी सर्जरी शुरू हो गई और शुरुआत में वह इसके परिणाम से संतुष्ट थी। हालांकि, 2020 के बाद उन्हें एक ऐसा इंजेक्शन लगा, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी ही बदल गई।

दुष्प्रभाव

अचानक गिर गया कार्सन के नाक का हिस्सा

कार्सन ने जो इंजेक्शन लगवाया था, उसके थोड़ी देर बाद से ही उन्हें उसके दुष्प्रभाव दिखने लगे। हालांकि, डॉक्टर ने दवा देते हुए बताया कि यह 6 महीने के अंदर ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दवा लगाने के बावजूद एक दिन अचानक कार्सन की नाक का निचला हिस्सा अलग हो गया और मांस का एक छोटा टुकड़ा लटका रह गया। आगे चलकर उनकी नाक की एक तरफ की त्वचा काली पड़ गई और यह सड़ भी गई।

Advertisement

बयान

कार्सन ने दुष्प्रभाव की बताई यह वजह

कार्सन ने मीडिया को बताया, "इंजेक्शन के कारण खून रक्त वाहिका से गुजरने में असक्षम हो गया था। इसकी वजह से मेरे मुंह, नाक के अंदर और बाईं तरफ की नासिका के आसपास की त्वचा के ऊतक मर गए थे, जिसकी वजह से नाक पिघलकर गिर गई।" उन्होंने आगे कहा, "इसकी वजह से नाक का यह हिस्सा काला और सड़ा हुआ लगने लगा। साथ ही मुझे खाने-पीने में भी तकलीफ होती थी क्योंकि मेरा मुंह सूज गया था।"

Advertisement

जानकारी

इलाज के लिए दूसरे डॉक्टर के पास गईं कार्सन

इलाज के लिए कार्सन के पति उन्हें एक प्रोस्थेटिक्स विशेषज्ञ के पास ले गए, जो पुनर्निर्माण सर्जरी में महिर थे। हालांकि, उन्होंने भी साफ कह दिया कि नाक की त्वचा अब दोबारा नहीं बढ़ेगी और नाक की सर्जरी का खर्चा उठाने में कार्सन असमर्थ थीं।

जानकारी

आर्टिफिशियल नाक पहनती हैं कार्सन

कार्सन के मुताबिक, अपनी ऐसी हालत देखकर उन्होंने जीने की इच्छा खो दी थी। वह 30 सालों तक मॉडल और गायिका रही हैं और अब नाक गिरने के बाद वह कुछ नहीं कर सकतीं। हालांकि, अब वह आर्टिफिशियल नाक पहनने लगी हैं, जिससे वह सामान्य जीवन जी पाती है। फिलहाल कार्सन ने सभी फिलर प्रक्रियाओं को बंद कर दिया और दूसरों को भी ये गलती न करने की सलाह देती हैं।

Advertisement