Page Loader
अमेरिका के एक दूरदराज गांव में रहती है यह महिला, विमान से करनी पड़ती है यात्रा
दुनिया के सबसे दूर और सुनसान गांव में रहती हैं 25 वर्षीय सलीना एल्सवर्थ

अमेरिका के एक दूरदराज गांव में रहती है यह महिला, विमान से करनी पड़ती है यात्रा

लेखन गौसिया
Jul 25, 2023
11:10 am

क्या है खबर?

अमेरिका के अलास्का के एक दूरदराज और सुनसान गांव में रहने वाली एक महिला को अगर कोई भी सामान खरीदना हो तो वह इसके लिए 321 किलोमीटर की उड़ान भरती है। जी हां, वह दुनिया के सबसे सुदूर गांवों में से एक में रहती है, जहां कोई सड़क नहीं जाती और दुकान की सुविधा नहीं है। यहां पहुंचने के लिए केवल छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाता है। यकीनन आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।

मामला

186 लोगों की आबादी वाले गांव में रहती हैं सलीना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 वर्षीय सलीना एल्सवर्थ अलास्का के पोर्ट एल्सवर्थ में रहती हैं। यहां की आबादी सिर्फ 186 लोगों की है और पर्यटन सीजन के दौरान आबादी लगभग 400 तक पहुंच जाती है। सलीना का परिवार लेक क्लार्क रिजॉर्ट चलाता है, जहां हर साल पर्यटक आते हैं। सलीना के पति 23 वर्षीय जेरेड रिचर्डसन एक मछली पकड़ने वाले गाइड हैं, जो गांव में आने वाले कई पर्यटकों में से एक थे।

शहर

गांव से 1 घंटे की दूरी पर स्थित है एंकरेज शहर

इस गांव के सबसे पास एंकरेज शहर है, जो 1 घंटे की दूरी पर है। इस गांव के निवासी किसी भी सामान की आपूर्ति के लिए एंकरेज पर ही निर्भर हैं। यहां पहुंचना एक चुनौती हो क्योंकि शहर जाने के लिए सिर्फ विमान का इस्तेमाल किया जाता है और यह पूरी तरह से मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है। दरअसल, कभी-कभी बर्फीले तुफान और कोहरा जैसी स्थितियों में कुछ विमान उड़ान नहीं भर पाते हैं।

बयान

सलीना के परदादा के नाम पर रखा गया गांव का नाम

सलीना बताती हैं कि उनके परदादा और परदादी बेबे और मैरी एल्सवर्थ, पोर्ट एल्सवर्थ में सबसे पहले रहने वाले लोगों में से थे, इसलिए गांव का नाम उनके नाम पर रखा गया है। उन्होंने आगे कहा, "यहां हमारी 5 पीढ़ियां रह चुकी हैं और यह रहने के लिए एक बहुत ही दूर जगह है। यहां पहुंचने के लिए केवल छोटे विमान हैं, लेकिन मुझे प्रकृति से घिरी इस जगह पर रहना पसंद है।"

जानकारी

कम सुविधाओं के बावजूद गांव में रहना चाहता है दंपति 

सुविधाओं के बगैर इस गांव में रहना बहुत मुश्किल है और जरूरी सामान के लिए पहले से योजना बनानी पड़ती है। इन सबके बावजूद सलीना और जेरेड इसी गांव में रहना चाहते हैं। सलीना कहती हैं, "मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ऐसा पति मिला है, जो यहां रहना चाहता है। हम दोनों सबसे पहले अपने परिवार के रिसॉर्ट में मिले थे, फिर हमने मई, 2020 में शादी कर ली। जेरेड अलास्का की जीवनशैली को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं।"