अमेरिका: बिना ऑर्डर किए महिला के घर पहुंच गए 100 से ज्यादा अमेजन पार्सल, जानिए कारण
अभी तक आपने ऑनलाइन शॉपिंग में गलत ऑर्डर की डिलीवरी के कई मामले सुने होंगे, लेकिन क्या हो अगर बिना ऑर्डर के ही आपके घर पर ढेर सारे पार्सल आने लगे। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन अमेरिका के वर्जीनिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला के घर में ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन की तरफ से 100 से अधिक पार्सल आए हैं, जो उसने कभी ऑर्डर ही नहीं किए।
क्या है मामला?
वर्जीनिया के प्रिंस विलियम काउंटी में स्थित सिंडी स्मिथ के घर पर अचानक अमेजन के ढेरों पार्सल आने लगे। पार्सल की संख्या 100 से अधिक थी, जिसमें लगभग 1,000 हेडलैंप, 800 ग्लू गन और ढेरों दूरबीनें शामिल थी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने कभी-भी इनमें से कोई भी सामान मंगाया ही नहीं था। सभी पार्सल में स्मिथ के घर का पता लिखा था, लेकिन नाम लिक्सियाओ झांग लिखा था, जो स्मिथ ने पहले नहीं सुना था।
कार में पार्सल का सामान रखकर घूमती हैं स्मिथ
मीडिया से बात करते हुए स्मिथ ने बताया कि उनके घर पर पार्सल का ढेर लग गया है और उन्होंने शुरू में सोचा कि यह एक स्कैम है। उन्होंने आगे कहा, "मैं कार में हेडलैंप और ग्लू गन रखकर घूमती हूं और जिस किसी से भी मिलती हूं, उन्हें ये दे देती हूं। मैंने अपने पड़ोसियों को भी ये सामान दिया है। इसकी वजह से कुछ लोग मेरी इन हरकतों को अजीब भी कहते हैं।"
शिकायत के बाद पता चली सच्चाई
इस मामले को लेकर जब स्मिथ ने अमेजन से संपर्क करके इसकी शिकायत की तो जांच के बाद अमेजन पर सामान बेचने वाले विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले न्यूयॉर्क के वकील सीजे रोसेनबास ने इसका सही कारण बताया। उन्होंने कहा, "जब विक्रेताओं को अपने नहीं बिक रहे उत्पादों को अमेजन के गोदामों से निकालने की जरूरत होती है तो वह रैंडम पते चुनते हैं और उन्हें वहां भेज देते हैं। ऐसा करना उनके लिए सस्ता है।"
अमेजन ने विक्रेता के खिलाफ उठाए सख्त कदम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के बाद अमेजन ने पुष्टि की कि पार्सल पर नामित व्यक्ति झांग ने नीति का उल्लंघन किया है, इसलिए उनका अकाउंट बंद कर दिया गया है। अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारे पास विक्रेताओं के संदिग्ध व्यवहार का पता लगाने और ऐसी गतिविधि की जांच करने और रोकने के लिए अलग टीमें मौजूद हैं। हमारे यहां धोखाधड़ी के लिए कोई जगह नहीं है और हम अपने स्टोर की सुरक्षा के लिए सभी उपाय करेंगे।"