Page Loader
अमेरिकी शख्स ने जीती दुनिया की सबसे अधिक रकम की लॉटरी, मिलेंगे 16,600 करोड़ रुपये
अमेरिकी शख्स ने जीती दुनिया की सबसे अधिक इनामी राशि वाली लॉटरी

अमेरिकी शख्स ने जीती दुनिया की सबसे अधिक रकम की लॉटरी, मिलेंगे 16,600 करोड़ रुपये

लेखन गौसिया
Nov 09, 2022
02:57 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स ने दो बिलियन डॉलर यानी लगभग 16,600 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। यह जानकारी पावरबॉल ने अपनी वेबसाइट पर दी। हालांकि लॉटरी जीतने वाले शख्स का पता नहीं चला है, क्योंकि उन्होंने अभी तक लॉटरी की राशि का क्लेम नहीं किया है। यह लॉटरी अब तक की दुनिया की सबसे अधिक रकम वाली लॉटरी के रूप में रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा लॉटरी टिकट बेचने वाले शख्स को भी पुरस्कार मिला है।

लॉटरी टिकट

पावरबॉल ने कल किया था जैकपॉट विजेता के नंबर का ऐलान

पावरबॉल ने अपनी वेबसाइट पर मंगलवार को लॉटरी के जैकपॉट विजेता के नंबर का ऐलान किया था। इस टिकट का नंबर 103341475610 है। इसे जीतने वाले शख्स ने 16,600 करोड़ रुपये को अपने नाम किए हैं। अभी तक जीतने वाले शख्स का पता नहीं चला है। अमेरिकी मीडिया भी इसका बेसबरी से इंतजार कर रही है। रॉयटर्स के मुताबिक, इस पावरबॉल जैकपॉट लॉटरी ने अब तक का सबसे अधिक राशि पुरस्कार के लिए रिकॉर्ड बनाया है।

ट्वीट

कंपनी ने देरी से विजेता नंबर की घोषणा का यह बताया कारण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस लॉटरी का ऐलान सोमवार को होना था, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा करने में अधिक समय लगने के कारण मंगलवार को इसका ऐलान किया गया। कैलिफोर्निया लॉटरी ने ट्वीट कर बताया, 'पावरबॉल में कड़ी सुरक्षा की जरूरत होती है। 48 लॉटरी के टिकटों की सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा करने में अधिक समय लग गया है। लॉटरी सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में मंगलवार को इसका प्रदर्शन करेगी। धैर्य रखने के लिए धन्यवाद।'

कमीशन

लकी टिकट बेचने वाले को भी मिला 10 लाख रुपये का इनाम

इस लकी टिकट को कैलिफोर्निया के अल्टाडेना में जोसेफ चाहयद ने अपने सर्विस सेंटर से बेचा था। दुनिया की अब तक की सबसे अधिक रकम वाली लॉटरी बेचने के लिए जोसेफ को कैलिफोर्निया लॉटरी ने बतौर कमीशन 10 लाख रुपये का इनाम भी दिया है। जोसेफ के मुताबिक उन्होंने इतनी बड़ी राशि पहले कभी नहीं देखी, वह इससे अपने सपने पूरे करेंगे। जोसेफ 1980 में सीरिया से अमेरिका आए थे और तब से टिकट बेचने का काम कर रहे हैं।

जानकारी

2016 में बना था पिछला रिकॉर्ड

इससे पहले 2016 में पावरबॉल जैकपॉट ने लगभग 12,900 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कायम किया था। उस वक्त कैलिफार्निया, फ्लोरिडा, टेनेसी के तीन टिकट धारकों ने लगभग 12,900 करोड़ रुपये का सबसे अधिक पुरस्कार राशि जीती थी।

अन्य मामला

अमेरिकी महिला ने 24 घंटे में दो बार जीती लॉटरी

इससे पहले अमेरिका के डेलावेयर में एक 70 वर्षीय महिला ने 24 घंटे में दो बार लॉटरी जीती थी। 25 अक्टूबर को महिला ने अपने जीवन की सबसे अधिक 82.8 लाख रुपये की लॉटरी जीती और फिर उसी दिन दोबारा 2.8 करोड़ रुपये की नई लॉटरी जीत ली। उन्होंने जीती हुई अधिकांश राशि को अपने रिटायरमेंट फंड में डालकर भविष्य के लिए बचाकर रखी है। यह जानकारी खुद डेलावेयर लॉटरी मुख्यालय की तरफ से साझा की गई थी।