अमेरिका: बुजुर्ग व्यक्ति की रातों-रात चमकी किस्मत, पहली बार में लगी करोड़ों की लॉटरी
कहते हैं कि भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के रहने वाले माइकल ईव्स नामक एक व्यक्ति पर भी भगवान की ऐसी ही मेहरबानी हुई है। जानकारी के मुताबिक, ईव्स ने पहली बार में ही 2.75 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है, जिसके बाद वे रातों-रात करोड़ों रुपये के मालिक बन गये हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अचानक आया लॉटरी टिकट खरीदने का विचार
क्लिंटन निवासी माइकल ने बीते बुधवार को पहली बार कैश 5 ड्रॉइंग लॉटरी के लिए 84 रुपये का क्विक पिक टिकट खरीदा था। घर बैठे-बैठे उन्होंने यह टिकट एनसी लॉटरी की मोबाइल ऐप से ऑनलाइन प्ले का इस्तेमाल करके खरीदा था। इसके बाद अगली सुबह जब उन्होंने लॉटरी नंबरों की जांच की और देखा कि वह लॉटरी जीत गए हैं। उन्होंने यह खुशखबरी पत्नी के साथ साझा की, लेकिन इस यकीन कर पाना दोनों के लिए मुश्किल था।
टैक्स कटने के बाद माइकल को मिले इतने रुपये
जानकारी के मुताबिक, माइकल और उनकी पत्नी यह देखकर काफी हैरान और खुश थे कि उन्हें पहली बार में ही 2.75 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई है। लॉटरी के बारे में पुष्टि करने के लिए उन्होंने लॉटरी अधिकारियों से संपर्क किया और जीती हुई राशि लेने के लिए वह शुक्रवार को लॉटरी मुख्यालय पहुंचे। वहां राज्य और संघीय टैक्स कटने के बाद माइकल को 1.96 करोड़ रुपये मिले।
लॉटरी की राशि खर्च करने के लिए माइकल ने बनाई यह योजना
माइकल ने लॉटरी अधिकारियों से बताया कि पहली बार में ही लॉटरी जीतने से वह काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही मुझे अपने जीतने पर यकीन हो गया कि तो मैं सोचने लगा था कि ये पैसे मैं कहां खर्च करूंगा। फिलहाल मैं इसका कुछ हिस्सा घर और कार का भुगतान करने के लिए इस्तेमाल करूंगा और बाकी का कुछ हिस्सा दान और चर्च में देने का विचार कर रहा हूं।"
युवती को पहली बार में लगी थी 24 लाख रुपये की लॉटरी
इससे पहले अमेरिका में मैरीलैंड के जर्मनटाउन में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के माता-पिता ने क्रिसमस के उपहार के तौर पर उसे मैरीलैंड लॉटरी के पेपरमिंट पेआउट गेम की तीन लॉटरी टिकट दी थीं। युवती ने इससे पहले कभी लॉटरी टिकट नहीं खरीदी थी, इसलिए उसे पहली बार में लॉटरी जीतने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। जब उसने टिकटों को स्क्रैच किया तो उसमें से एक टिकट से उसने 30,000 डॉलर (लगभग 24.45 लाख रुपये) का पुरस्कार जीता।