
अमेरिकी व्यक्ति ने हटवाया नाक का हिस्सा, आंख की पुतलियों में भी है टैटू
क्या है खबर?
अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक टैटू कलाकार ओडिन ने बॉडी आर्ट के नाम पर अपने शरीर में इतने बदलाव करवाए हैं कि आपको जानकर हैरानी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिन ने अजीबोगरीब बॉडी मॉडिफिकेशन किए हैं, जिसमें हाल ही में उन्होंने नाक के आगे का हिस्सा और निपल्स हटवाए हैं।
उन्होंने हमेशा सीमा से आगे बढ़कर अपने शरीर में कुछ-न-कुछ बदलने की कोशिश है, जिसमें वह अभी तक लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं।
बॉडी आर्ट
ओडिन 21 साल की उम्र से करवा रहें शरीर में बदलाव
32 वर्षीय ओडिन जब केवल 21 साल के थे, तब से उन्होंने बॉडी आर्ट के नाम पर शरीर में बदलाव करना शुरू किया। इसके लिए वह अभी तक 6.5 लाख रुपये तक खर्च कर चुके हैं।
इसमें पसली वाले जननांग ट्रांसप्लांट, नाक के आगे का हिस्सा और निपल्स हटवाना, नाक के बीच वाले हिस्से पर बड़ा-सा छेद करवाना, पसलियों से लेकर आंखों की पुतलियां और मसूड़ों तक में टैटू गुदवाना शामिल है।
इनमें से कुछ ओडिन ने खुद किए हैं।
बयान
मेरा शरीर कला का एक पात्र है- ओडिन
ओडिन ने अपनी छाती, आंखें, मसूडे, चेहरे, सिर, पसलियां, पीठ और बाहों के साथ-साथ पूरे शरीर पर जगह-जगह टैटू गुदवाए हैं।
उनका कहना है कि उनका शरीर कला का एक पात्र है और उन्होंने अपने आदिवासी इतिहास, संस्कृति और कला के प्रति सराहना के कारण ऐसा करना शुरू किया।
वहीं सोशल मीडिया पर ओडिन के अजीबोगरीब लुक के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिलती है, लेकिन वह इस पर गौर नहीं फरमाते।
बयान
परिवार को भी नहीं पसंद है ओडिन का लुक
ओडिन ने कहा, "मैंने जो अपने चेहरे के साथ किया है, वह मेरे परिवार को भी पसंद नहीं है, लेकिन हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। वहीं मेरे कई दोस्त तो मुझसे दोस्ती करने में गर्व महसूस करते हैं क्योंकि मैं एक अनोखा व्यक्ति हूं।"
उन्होंने कहा कि सड़क पर लोगों ने उन्हें कई बार परेशान किया है, लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि लोग अलग चीज को देखकर उससे नफरत करने लगते हैं।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने की ओडिन की तारीफ
ओडिन ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ नए लुक वाली तस्वीरें साझा की हैं, जिस पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'मैं कल्पना कर सकता हूं कि नाक की पियर्सिंग से नाक में साइनस संक्रमण हो सकता है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह। मैंने सोचा भी नहीं था कि आप अपने नाक के अंदर वाले हिस्से को इतना फैला सकते हैं।'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी नाक बहुत ही सुंदर है।'