
दुनिया का सबसे अच्छा बॉस! अपने हर कर्मचारी को देता है 50 लाख रुपये वेतन
क्या है खबर?
अब तक आपने कंपनियों के बॉस को अपने कर्मचारियों को किसी त्योहार पर बोनस देते हुए देखा होगा।
लेकिन क्या आपने किसी ऐसे बॉस के बारे में सुना है जो अपना वेतन कम करके अपने कर्मचारियों को बढ़ाकर वेतन देता हो? अगर आपका जवाब नहीं है तो हम आपको बता देते हैं।
दरअसल, एक अमेरिकी कंपनी के मालिक डेन प्राइस अपना वेतन कम करके अपने हर एक कर्मचारी को सालाना 50 लाख रुपये वेतन देते हैं।
हैरान मत होइए..आगे पढ़िए।
कंपनी
इस कंपनी के मालिक हैं डेन प्राइस
डेन प्राइस एक अमेरिकी उद्योगपति हैं, जिनका कार्यालय अमेरिका के सिएटल में है और वह ग्रैविटी पेमेंट्स नामक एक पेमेंट कंपनी के मालिक हैं।
डेन कंपनी के बॉस हैं इसलिए उनकी सैलरी करोड़ों रुपये सालाना हुआ करती थी, लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने कंपनी में आकर घोषणा कि वह अपना वेतन कम करके अपने प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम 50 लाख का सालाना वेतन देंगे।
जानकारी के मुताबिक, धीरे-धीरे डेन ने अपना वेतन सात करोड़ रुपये कम कर लिया।
घटना
इस घटना ने बदला डेन का मन
कम उम्र में ही डेन ने इस कंपनी की शुरुआत की और तब से ही उनका कारोबार काफी अच्छा चलता है।
लेकिन पांच साल पहले घटी घटना ने डेन का हृदय परिवर्तन किया, जिसके बाद उन्होंने 2015 में पहली बार अपने सभी कर्मचारियों की सैलरी 50 लाख रुपये सालाना कर दी।
बता दें, उनके कर्मचारियों की संख्या 100 से भी ज्यादा है, जिनके लिए डेन ने अपनी 8 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी से 7 करोड़ रुपये कम कर दिए।
कारण
इस वजह से डेन ने लिया यह फैसला
जानकारी के मुताबिक, पांच साल पहले डेन के एक होनहार कर्मचारी की स्थिति ने उनका हृदय परिवर्तन किया।
डेन को एक दिन पता चला कि उनका कर्मचारी दो-दो नौकरी करने के बावजूद अपने घर का खर्च जुटाने में असमर्थ हो रहा है।
यह बात जानकर डेन दुखी हुए और अपने आप पर गुस्सा भी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने हर एक कर्मचारी का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया।
डेन ने अब तक अपनी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया है।