Page Loader
एक ऐसा परिवार जिसके हर सदस्य के हाथ-पैरों में हैं 20 से ज्यादा उंगलियां

एक ऐसा परिवार जिसके हर सदस्य के हाथ-पैरों में हैं 20 से ज्यादा उंगलियां

लेखन अंजली
Sep 18, 2019
10:11 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर इंसान के दोनों हाथ-पैरों में 20 उंगलियां होती हैं। लेकिन दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके हाथ या पैर में छह उंगलियां होती हैं। ऐसा कम ही होता है कि एक इंसान के दोनों हाथ और पैरों में पांच की जगह छह उंगलियां हो। लेकिन मध्यप्रदेश का एक परिवार इसी कारण चर्चा में रहता है। इस परिवार के सभी सदस्यों के हाथ-पैर में 20 से ज्यादा उंगलियां हैं। आइए जानें पूरी खबर।

बयान

परिवार में हैं 25 लोग, सभी के हाथ-पैरों में 20 से ज्यादा उंगलियां

परिवार के सदस्यों में से एक सदस्य बलदेव यवले ने कहा कि उनके परिवार में 25 लोग हैं और सभी के हाथ-पैरों में 20 से ज्यादा उंगलियां हैं और सभी को यह समस्या उनके जन्म से ही है। उन्होने कहा, "इस समस्या के कारण से मेरे बच्चों की शिक्षा पूरी नहीं हो पा रही है। स्कूल के छात्र मेरे बच्चों को चिढ़ाते थे और हम बहुत गरीब हैं। इसलिए आर्थिक सहायता के लिए मैं सरकार से मदद मांगता हूं।"

समस्या

इसके कारण नहीं मिल रही नौकरी

बलदेव के बेटे संतोष ने कहा कि अपनी इस स्थिति के कारण वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए। जिसके कारण उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा, "मैंने कक्षा दसवीं तक पढ़ाई की है। एक बार मैं सेना की परीक्षा के लिए गया था, लेकिन शारीरिक परीक्षा में असफल हो गया था। मुझे ग्राम पंचायत से कोई मदद नहीं मिल रही है। इसलिए मैं सरकार से मदद मांगता हूं।"

जानकारी

कहां रहता है ये परिवार?

येवले का परिवार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 180 किलोमीटर दूर बैतूल गाँव में रहता है और उनकी इस समस्या ने उनको कई गांवों में भी प्रसिद्ध बना दिया है। जिसके कारण आसपास के जिलों के लोग अक्सर उनसे मिलने आते हैं।

अन्य परिवार

इसी तरह का एक और परिवार है

हरियाणा के पानीपत जिले के बाबरपुर मंडी गांव का एक परिवार भी चार पीढ़ियों से कुछ इसी तरह की समस्या का सामना कर रहा है। उनके हाथ-पैरों में भी 20 से ज्यादा उंगलियां हैं। उनके परिवार के मुखिया सुमेर कश्यप ने बताया की उनके परिवार के हर सदस्य की 24 या फिर 22 उंगलियां हैं, चाहे वो महिला हो या पुरुष। यही नहीं, घर की बेटियां शादी करके जहां गई, उन परिवारों में भी यह बीमारी पनप गई।