Page Loader
अबू धाबी का अल नाहयान परिवार है सबसे अमीर परिवार, जानें क्या-क्या और कितनी संपत्ति
ये हैं शाही परिवार के मुखिया शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

अबू धाबी का अल नाहयान परिवार है सबसे अमीर परिवार, जानें क्या-क्या और कितनी संपत्ति

लेखन गौसिया
Jan 19, 2024
04:17 pm

क्या है खबर?

दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में सबसे पहला नाम अबू धाबी के शाही परिवार अल नाहयान का है, जिनकी कुल संपत्ति 25 लाख करोड़ रुपये है। वे 2023 में वॉलमार्ट के मालिक वॉल्टन परिवार को पीछे छोड़ते हुए सबसे धनी परिवार बन गए। नाहयान परिवार के मुखिया संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं, जिन्हें MBZ के नाम से जाना जाता है। आइये आज इस शाही परिवार के बारे में जानते हैं।

संपत्ति

संपत्ति में शामिल हैं ये चीजें

जानकारी के मुताबिक, शेख मोहम्मद के 18 भाई और 11 बहनें हैं और उनके 9 बच्चे और 18 पोते-पोतियां भी हैं। नाहयान परिवार की संपत्ति में 4,078 करोड़ रुपये का राष्ट्रपति भवन, 8 निजी जेट और लोकप्रिय फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी का स्वामित्व शामिल हैं। इसके अलावा यह परिवार दुनिया के लगभग 6 प्रतिशत तेल भंडार का मालिक है और इनके पास पेरिस और लंदन सहित दुनियाभर में कई लग्जरी संपत्तियां भी हैं।

जानकारी

परिवार प्रसद्धि व्यवसायों में साझा करते हैं हिस्सेदारी

नाहयान परिवार कई प्रसिद्ध व्यवसायों में हिस्सेदारी भी साझा करते हैं, जिनमें एलन मस्क की 'स्पेस एक्स' कंपनी और गायिका रिहाना का फेंटी ब्यूटी ब्रांड शामिल है। इसके अलावा उनकी संपत्तियों में अबू धाबी में एक राष्ट्रपति महल कस्र अल-वतन भी शामिल है, जहां यह परिवार रहता है। यह आलीशान महल 94 एकड़ में फैला है और इसमें 37 मीटर चौड़ा गुंबद और 3.50 लाख क्रिस्टल टुकड़ों से बना एक बेहद खूबसूरत झूमर है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें आलीशान महल का वीडियो

कार

छोटे भाई के पास हैं 700 से ज्यादा लग्जरी कारों का संग्रह

शेख मोहम्मद के छोटे भाई शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास UAE और मोरक्को के संग्रहालयों में 700 से ज्यादा कारे हैं, जिनमें दुनिया की सबसे बड़ी SUV, 5 बुगाटी वेरॉन, 1 लेम्बोर्गिनी रेवेंटन, 1 फरारी 599XX और 1 मर्सिडीज-बेंज CLK GTR शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास अज्जाम और ब्लू सुपरयॉट जैसे लग्जरी मेगायॉट हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 4,986 करोड़ रुपये है। बता दें कि अज्जाम 591 फीट की दुनिया की सबसे लंबी यॉट है।

व्यवसाय

कई व्यवसायों को संभालता है परिवार 

शेख मोहम्मद के दूसरे भाई तहनून बिन जायद अल नाहयान परिवार की प्रमुख निवेश कंपनी के प्रभारी हैं। उनकी कंपनी की कीमत में पिछले 5 सालों में लगभग 28,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा उनकी कंपनी मध्य-पूर्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो हजारों लोगों को रोजगार देती है और कृषि, ऊर्जा, मनोरंजन और समुद्री जैसे क्षेत्रों में 100 से ज्यादा व्यवसायों को संभालती है।