
क्या है टिक-टॉक का 'स्कार्फ गेम' चैलेंज? जिसके कारण 16 वर्षीय युवती की हुई मौत
क्या है खबर?
पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चैलेंज के कारण कई युवा हादसे का शिकार हो चुके हैं। इसके बावजूद इनका चलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसी से जुड़ा का एक मामला फ्रांस से सामने आया है।
यहां 16 वर्षीय नाबालिग युवती टिक-टॉक का वायरल 'स्कार्फ गेम चैलेंज' का प्रयास करते समय हादसे की शिकार हो गई और उसकी मृत्यु हो गई।
आइये इस मामले और स्कार्फ गेम के बारे में जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो मे पली-बढ़ी क्रिस्टी सिबाली डॉमिनिक ग्लोयर गैसाइल नामक युवती ने 27 मई को अपने घर पर स्कार्फ गेम चैलेंज करने की कोशिश की। इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इसके बाद गैसाइल को 7 जून को फ्रांस के ऑरलियन्स में उसके घर के पास फ्लेरी-लेस-ऑब्रेस कब्रिस्तान में दफनाया गया।
माना जाता है कि यह चैलेंज टिक-टॉक के खतरनाक 'ब्लैकआउट चैलेंज' की याद दिलाता है, जिसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी हैं।
चैलेंज
स्कार्फ गेम चैलेंज में लोग क्या करते हैं?
स्कार्फ गेम चैलेंज में लोग अपनी गर्दन के चारों ओर एक स्कार्फ बांधते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है।
ब्लैकआउट चैलेंज की तरह ही इस चैलेंज को भी करते समय मस्तिष्क तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है। इसके कारण दौरे, गंभीर चोटे या कुछ मामलों में मौत भी हो सकती है।
गैसाइल इस चैलेंज से अपनी सांस रोकने की क्षमता का परीक्षण करना चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्य से दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
प्रतिबंध
खतरनाक चैलेंज पर लगा प्रतिबंध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैसाइल की मृत्यु चोकिंग चुनौतियों से प्रेरित एक पैटर्न की निरंतरता है, जो टिक-टॉक पर लोकप्रिय हो गई है।
हालांकि, अब चीनी कंपनी ने इस चैलेंज पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि टिक-टॉक पर 'स्कार्फ गेम' शब्द सर्च करने पर 'कोई परिणाम नहीं मिला' लिखकर आ रहा है।
इसके अलावा यह भी लिखा हुआ है, 'यह वाक्यांश हमारे दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है। एक सुरक्षित और सकारात्मक अनुभव को बढ़ावा देना टिक-टॉक की सर्वोच्च प्राथमिकता है।'
अन्य मामला
PK चैलेंज में हारने की वजह से हुई थी इंफ्लुएंसर की मौत
इससे पहले चीन में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वांग को PK चैलेंज में हारना भारी पड़ गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग इस चैलेंज में हार गए थे, जिसके बाद उन्हें दंड के रूप में लाइव आकर बैजू नामक चीनी शराब का सेवन करना पड़ा था। इस शराब में करीब 60 प्रतिशत तक अल्कोहल की मात्रा होती है।
करीब 7 बोतल इस शराब के सेवन के बाद वांग की तबीयत बिगड़ गई, जिसके 12 घंटे बाद उनकी मौत हो गई।