रूस के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति का बेटा किराये के घर में क्यों रहता है?
क्या है खबर?
देखिए.. भगवान का दिया हुआ सब कुछ है। दौलत है, शौहरत है, इज्जत है, लेकिन इतनी आसानी से मुझे ये सब कैसे मिल गया, इससे मुझे दिक्कत है!
ऐसे अनमोल वचन हमारे नहीं बल्कि उस लड़के के हैं, जिसके पिता 98 हजार करोड़ रुपए के मालिक हैं। फिर भी वह किराए के घर में रहता है ताकि अपनी अलग पहचान बना सके।
यह कोई हैरान वाली बात नहीं है, क्योंकि लड़का अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है।
मामला
अरबों रूपये के मालिक हैं पिता फिर भी किराए के घर में रहता है बेटा
यह मामला रूस के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति मिखाइल फ्रिडमैन के बेटे का है, जो 98,000 करोड़ रुपये के मालिक हैं, लेकिन उनका 19 वर्षीय बेटा एलेक्जेंडर फ्रिडमैन किराए के घर में रहता है, ताकि अपनी पहचान बना सके।
एलेक्जेंडर रूस की राजधानी मॉस्को में दो कमरों के फ्लैट में लगभग 35.5 हजार रुपये किराया देकर रह रहे हैं।
इसके अलावा, उनके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है इसलिए वो ऑफिस जाने के लिए मेट्रो से सफर करते हैं।
करियर
हाई स्कूल से स्नातक करने के बाद एलेक्जेंडर ने शुरू किया अपना बिजनेस
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलेक्जेंडर ने बताया कि वो अपने खाने-पीने, पहनने आदि का खर्च खुद ही उठाते हैं और अपने घर का सारा सामान भी उन्होंने अपने पैसे से खरीदा है।
एलेक्जेंडर ने लंदन स्थित एक हाई स्कूल से स्नातक किया है, जिसके बाद वो पिछले साल ही मॉस्को लौटे।
मॉस्को आने के बाद पांच महीने पहले ही उन्होंने पांच कर्मचारियों के साथ मिलकर अपना बिजनेस शुरू किया है।
बयान
अगले महीने से ऑनलाइन मार्केटिंग फर्म की शुरुआत करेंगे एलेक्जेंडर
एलेक्जेंडर ने मास्को में हुक्का सप्लाई करने का बिजनेस शुरू किया है, जिसके लिए वह अगले महीने से एक ऑनलाइन मार्केटिंग फर्म की शुरुआत भी करेंगे।
इसके अलावा, वो अपने पिता की खुदरा दुकानों को भी उत्पाद सप्लाई करने का काम कर रहे हैं।
एलेक्जेंडर का कहना है कि आज उनकी मेहनत का ही फल है कि लोग उनके पिता की वजह से नहीं, बल्कि उनकी अपनी मेहनत की वजह से माल खरीद रहे हैं।
जानकारी
कई लोग अपने बच्चों को सौंप चुके हैं संपत्ति
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने विरासत में अपना कारोबार अपने बच्चों को सौंप दिया।
पिछले साल स्टील मैग्नेट के बड़े कारोबारी 54 वर्षीय एलेक्सी मोर्डशोव ने अपने बेटों किरील और निकिता को 1.7 अरब डॉलर दिए थे।
जबकि 71 वर्षीय व्लादिमीर इवतुशेनकोव ने सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली सिस्तेमा PJMC में अपने बेटे फेलिक्स को हिस्सेदारी दे रखी है।
इन सबसे हटकर एलेक्जेंडर फ्रिडमैन अपने दम पर अपना कारोबार चलाते हैं।