Page Loader
प्रेमी ने दिया धोखा तो धरने पर उसके घर के बाहर बैठी युवती

प्रेमी ने दिया धोखा तो धरने पर उसके घर के बाहर बैठी युवती

लेखन अंजली
Jan 28, 2020
01:44 pm

क्या है खबर?

इश्क, प्यार, मोहब्बत सब एक धोखा है...सुधर जाओ लड़कियों अब भी मौका है! इन शानदार शब्दों के बारे में केवल वही महिला सोच सकती है जो अपने प्रेमी से धोखा खाकर धरने पर बैठी है। दरअसल, हरियाणा की रहने वाली अनीता नामक युवती का कहना है कि वो और उसका प्रेमी रजनीकांत पांच साल से प्रेम संबंध में थे, जिसके चलते डेढ़ साल पहले दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन अब रजनीकांत उसे स्वीकार नहीं रहा है। आगे पढ़ें।

मामला

प्रेमी ने महिला को स्वीकार करने से किया मना

मामला बिहार के भागलपुर का है, जहां अनीता अपने प्रेमी रजनीकांत के घर धरने पर बैठ गई। उसका आरोप है कि रजनीकांत ने पहले दिल्ली के कालका जी मंदिर में शादी की, उसके बाद उसे स्वीकार करने से मना कर दिया। उससे धोखा खाकर भटक रही हरियाणा के फरीदाबाद की अनीता शुक्रवार को प्रेमी के घर बिहार पहुंच गई और अपने पति को चेतावनी दी कि जब तक उसको दुल्हन के रूप में स्वीकारा नहीं जाएगा, वो वापस नहीं जाएगी।

बयान

अनीता ने कई बार रजनीकांत के सामने रखी घर ले जाने की मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता का कहना है कि दोनों के बीच पांच साल से प्रेम संबंध है, जिसके चलते डेढ़ साल पहले दोनों ने दिल्ली के मंदिर में शादी भी कर ली थी और दोनों साथ रहने लगे। अनीता ने आगे कहा कि पिछले साल रजनीकांत अपने घर चला गया और उसको साथ लेकर नहीं गया, लेकिन फोन पर बातचीत के दौरान उससे कहता रहा कि पूरे रीति-रिवाज से शादी करके उसे घर लेकर जाएगा।

बयान

लड़के की मां ने अनीता को घर से निकाला

अनीता ने आगे बताया कि कुछ दिन तक इसी तरह बात को टालने के बाद रजनीकांत ने शादी से ही इंकार कर दिया, जिससे अनीता परेशान हो गई तो मंगलवार को उसने घर वालों को एक पत्र लिखकर भागलपुर पहुंच गई और प्रेमी के घर वालों से मिलने की कोशिश की, लेकिन लड़के की मां ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। बता दें कि तब से रजनीकांत भी घर से फरार है।

पुलिस का निर्णय

पुलिस ने जांच-पड़ताल करके सुलझाया मामला

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। युवती के घर वाले भी वहां आ गए। थानेदार ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़के पक्ष वाले मानने से इंकार करते रहे। इस पर SSP ने थानेदार को लड़के के घर वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को कहा, जिसके बाद लड़के वाले समझौता करने पर राजी हो गए और तय किया कि अब युवती को घर में सम्मानपूर्वक रखा जाएगा।