Page Loader
उड़ने वाले होटल का डिजाइन वायरल, बिना लैंड किए महीनों आसमान में रहेगा
उड़ने वाले होटल का डिजाइन हुआ वायरल (फोटो: यूट्यूब@hashemalghailiofficialchannel)

उड़ने वाले होटल का डिजाइन वायरल, बिना लैंड किए महीनों आसमान में रहेगा

लेखन अंजली
Jun 28, 2022
10:59 am

क्या है खबर?

जल्द ही हमारे सामने एक ऐसा उड़ने वाला होटल होगा, जो कभी भी जमीन पर नहीं उतरेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित इस स्काई क्रूज में 20 इंजन होंगे जो न्यूक्लियर फ्यूजन द्वारा चलेंगे। डिजाइन के अनुसार, इस स्काई क्रूज में लगभग 5,000 यात्रियों के रहने की सुविधा होगी। किसी भी एयरलाइन कंपनी के विमान यात्रियों को आसमान में इस होटल तक ले जाएंगे, जहां वे उड़ते हुए ही इस होटल में प्रवेश करेंगे।

डिजाइन

बिना पायलट चलेगा यह जहाज

हाशेम अल-घैली नाम के व्यक्ति ने ही इस होटल का डिजाइन बनाया है और उन्होंने ही अपने यूट्यूब चैनल पर स्काई क्रूज का कॉन्सेप्ट वीडियो साझा किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। हाशेम का कहना है कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाला यह स्काई क्रूज "परिवहन का भविष्य" हो सकता है। इस क्रूज की मरम्मत भी हवा में ही होगी। उन्होंने आगे बताया, "इस स्काई क्रूज को चलाने के लिए किसी पायलट की जरूरत नहीं है।"

जानकारी

कॉन्सेप्ट वीडियो क्या होता है?

कॉन्सेप्ट वीडियो सिर्फ एक तरह का आइडिया होता है, जिसमें ग्राफिक्स के जरिए किसी चीज को पेश किया जाता है ताकि उससे अंदाजा लगया जा सके कि अगर उस चीज को बनाया गया तो वो कैसी लगेगी।

सुविधाएं

स्काई क्रूज में शामिल होंगी कई तरह की सुविधाएं

यूट्यूब पर हाशेम द्वारा साझा किए गए कॉन्सेप्ट वीडियो के अनुसार, स्काई क्रूज में एक रेस्टोरेंट, एक शॉपिंग मॉल, एक स्विमिंग पूल, एक जिम और एक थिएटर होगा। इसके अतिरिक्त, दुनिया से बाहर शादी के इच्छुक लोग इस स्काई क्रूज को शादी के लिए एक शानदार स्थल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इस बड़े स्काई क्रूज के लिए काफी स्टाफ की भी जरूरत होगी।

प्रतिक्रियाएं

सामने आ रही हैं लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

बहुत से लोग इस स्काई क्रूज के डिजाइन को देखकर तकनीकी के नए प्रयोग की तारीफ कर रहे है, जबकि कुछ लोग स्काई क्रूज को "नया टाइटैनिक" बता रहे हैं। जो अपनी पहली यात्रा पर ही डूब गया था। वहीं, कई लोगों का यह कहना है कि अगर न्यूक्लियर फ्यूजन द्वारा संचालित इस विमान में कुछ गड़बड़ी हो जाती है तो यह सीधा धरती पर गिरेगा, जिसे कारण एक शहर तक नष्ट हो सकता है।

कमेंट्स

मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं लोग

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "न्यूक्लियर फ्यूजन को किसी ऐसी चीज में लगाने का विचार अच्छा है जो खराब हो सकती है और आसमान से गिर सकती है। इसमें कोई शक नहीं कि यह एक बेहद महंगी सवारी होगी।" वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "मुझे यकीन है कि मैं सबसे निचले डेक के लिए टिकट लेने में सक्षम हूं, जिसमें न तो पैर फैलाने की जगह होगी और न कोई लाउंज।"