
दही समझकर आधा डब्बा पेंट पी गए 90 साल के दादा, ट्विटर पर पोस्ट वायरल
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है।
बीते शुक्रवार को एक बुज़ुर्ग सोशल मीडिया पर उस समय छा गए, जब उनकी पोती ने शेयर किया कि उसके दादा ने गलती से दही समझकर लगभग आधा डब्बा पेंट पी लिया।
एलेक्स स्टेन नाम की लड़की ने अपने 90 वर्षीय दादा बॉबी की हरे होठ वाली तस्वीर के साथ ही आधा खाली डब्बे की तस्वीर भी शेयर की है।
वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
एलेक्स ने शुक्रवार को ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज दादा ने दही समझकर आधा डब्बा पेंट खा लिया।"
एलेक्स द्वारा शेयर किया हुआ पोस्ट वायरल हो गया है।
एलेक्स के इस पोस्ट को 1 लाख 76 हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट भी मिले हैं।
बाद में एलेक्स ने अपने और दादा के बीच की वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "उनका पेट पूरी तरह से ठीक है।"
ट्विटर पोस्ट
अपने दादा के साथ वीडियो कॉल करती एलेक्स
Update: his stomach’s completely unfazed pic.twitter.com/TXcx7e2aop
— Alex Stein (@alexsteinnn) February 23, 2019
जानकारी
लोगों ने पोस्ट पर किए तरह-तरह के कमेंट
एलेक्स की पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए। बहुत से लोगों ने उनकी अच्छी सेहत की कामना की तो वहीं किसी ने पूछा की पेंट का डब्बा फ्रीज़ में रखा हुआ था या बाहर?
ट्विटर पोस्ट
एक ट्विटर यूज़र की घटना पर प्रतिक्रिया
Wait does he keep paint in the fridge or did he think he found a secret stash of yogurt in the garage?
— Wickety Wack (@Johnwickk) February 23, 2019
दही से प्यार
दही के लिए जीते हैं दादा
एलेक्स ने बताया कि दादा, दही से प्यार करते हैं और वो दही के लिए जीते हैं।
उसने आगे बताया कि दादा को दही इतनी पसंद है कि उनकी माँ हर हप्ते लगभग सात डब्बे वनीला फ्लेवर वाली दही लाती हैं।
एलेक्स ने अपने दादा के बारे में कहा कि वो हमेशा लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। वो इस बात की परवाह नहीं करते हैं कि लोग उनकी वजह से हँस रहे हैं या उनपर हँस रहे हैं।
जानकारी
सोशल मीडिया के दीवाने हैं बॉबी
बता दें कि 90 साल की उम्र में भी बॉबी पूरी ऊर्जा से भरे रहते हैं और सोशल मीडिया के दीवाने हैं। उनका इंस्टाग्राम पेज उनके बारे में बताता है कि वो 90 साल के युवा है और जोड़ा बनाने के लिए भी तैयार हैं।
प्रतिक्रिया
'दही से अच्छा था पेंट का स्वाद'
बॉबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "मैंने इस सुबह पेंट खा लिया। अगर ईमानदारी से कहूँ तो उसका स्वाद दही से अच्छा था।"
उन्होंने आगे कहा, "पॉइजन कंट्रोल के लोगों ने हँसते हुए बताया कि कोई ख़तरा नहीं है, इसलिए मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।"
2017 में उन्होंने अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर फोटोशॉप करके शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "जब माँ और दही के लिए इनकार करे।"
जानकारी
कैडमियम और कोबाल्ट आधारित पेंट से होता है ज़्यादा नुकसान
नेशनल कैपिटल पॉइजन कंट्रोल के अनुसार अगर ज़्यादा मात्रा में पानी आधारित पेंट पी लिया जाए तो इससे उल्टी हो सकती है, जबकि कोबाल्ट और कैडमियम आधारित पेंट पीने से भारी नुकसान हो सकता है।