Page Loader
शरारत-शरारत में गिफ्ट में मिले एयरपॉड्स को निगल गया सात वर्षीय बच्चा, फिर जानें क्या हुआ

शरारत-शरारत में गिफ्ट में मिले एयरपॉड्स को निगल गया सात वर्षीय बच्चा, फिर जानें क्या हुआ

लेखन अंजली
Jan 04, 2020
06:48 pm

क्या है खबर?

अक्सर मां-बाप अपने बच्चों को उनके हिसाब से गिफ्ट देते हैं, क्योंकि उस गिफ्ट से उनके बच्चे को कोई नुकसान न हो। मगर, हाल ही में अमेरिका के जॉर्जिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिस पर विश्वास कर पाना छोड़ा मुश्किल है। यहां पर मां-बाप ने अपने सात वर्षीय बच्चे को क्रिसमस के मौके पर एयरपॉड्स गिफ्ट किए थे, लेकिन वह बच्चा शरारत में उन्हें निगल गया। आइए जानें फिर क्या हुआ।

मामला

आखिर कैसे बच्चे के पेट में गए एयरपॉड्स?

जानकारी के मुताबिक, महज सात साल के बच्चे को मां-बाप द्वारा क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर मिले थे। मगर, बच्चो को यह गिफ्ट बहुत ज्‍यादा समझ नहीं आया, लिहाजा उस ने उन्हें मुंह में डाला और निगल गया। फिर क्या था, ऐपल के एयरपॉड्स बच्चे के पेट के अंदर चले गए। इसके बाद जब बच्चे की मां को इस बात का पता चला तो वह तत्काल ही बच्चे को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की।

जांच

एक्स-रे में साफ दिखाई दिए बच्चे के पेट में एयरपॉड्स

डॉक्टर ने जांच के दैरान बच्चे का एक्स-रे किया तो गिफ्ट के तौर पर मिले दोनों एयरपॉड्स उसके पेट के अंदर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्चे के पेट में गए हुए एयरपॉड्स अपने आप ही नेचुरल प्रोसेस के तहत बाहर निकल जाएंगे। बच्चे की मां कियारा ने बताया कि उनका बेटा बहुत ही शरारती है। यह शरारत का ही नतीजा है कि वो एयरपॉड्स ही निगल गया और अस्पताल पहुंच गया।

फेसबुक पोस्ट

एक्स-रे में दिखे एयरपॉड्स

जानकारी

बच्चे की हालत में सुधार

फिलहाल बच्चा ठीक है, क्योंकि डॉक्टर ने तुरंत ही उसकी जांच शुरू कर दी थी और उसे जरूरी दवाइयां खिला दी थी, लेकिन अब सवाल तो यही बनता है कि महज सात साल के बच्चे को एयरपॉड्स कौन गिफ्ट में देता है?

फेसबुक पोस्ट

देंखे बच्चे की मां द्वारा शेयर किया हुआ पोस्ट