अमेरिका: 7 वर्षीय बच्ची को जन्मदिन पर पार्क में मिला 2.95 कैरेट का कीमती हीरा
अमेरिका के अर्कांसस में स्थित क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क में एक 7 साल की बच्ची को 2.95 कैरेट का सुनहरा भूरे रंग का हीरा मिला है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची को यह हीरा अपने जन्मदिन पर मिला है, जब वह अपने पिता और दादा के साथ पार्क घूम रही थी। यह कीमती हीरा इस साल पार्क अतिथि द्वारा पंजीकृत दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
7 वर्षीय बच्ची एस्पेन ब्राउन का जन्मदिन 1 सितंबर को था। उस दौरान वह पिता और दादा के साथ क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क घूमने गई थी। वहां अचानक एस्पेन की नजर भूरे रंग के पत्थर पर पड़ी, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक बहुमूल्य हीरा है। इसके बाद पार्क के अधिकारियों ने बताया कि ये पार्क में मिला अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। इससे पहले मार्च में 3.29 कैरेट का हीरा पाया गया था।
एस्पेन के पिता ने क्या कहा?
एस्पेन के पिता लूथर ब्राउन ने कहा, "मेरी बेटी काफी थक गई थी, इसलिए वह कुछ देर के लिए बैठना चाहती थी। इसके लिए वह बाड़ की रेखा के पास कुछ बड़ी चट्टानों पर चली गई और फिर थोड़ी देर बाद आकर मुझे हीरा दिखाने लगी।" उन्होंने आगे कहा, "हीरा खोजने के लिए एस्पेन को किसी कौशल की जरूरत नहीं थी। वह बिल्कुल सही समय पर सही जगह पर थी।"
पार्क के अधिकारी ने क्या कहा?
इस मामले पर सहायक पार्क अधीक्षक वेमन कॉक्स ने बताया कि एस्पन को मिले हीरे का रंग सुनहरा-भूरा है और वह काफी चमकदार है। उन्होंने आगे कहा, "हीरा पूरी तरह से क्रिस्टल है, जिसका कोई टूटा हुआ पहलू नहीं है। इसकी एक तरफ एक छोटी-सी दरार है, जो हीरा बनने के दौरान बनी थी। यह सबसे खूबसूरत हीरों में से एक है, जो मैंने हाल के सालों में देखा है।"
हीरा का नाम क्या रखा गया?
पार्क में घूमने आए लोगों को अगर कोई हीरा मिलता है तो वह आमतौर पर उसका नाम रखते हैं। ऐसे में एस्पेन ने जो हीरा खोजा है, उसका नाम उसी के नाम पर 'एस्पेन डायमंड' रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, स्टेट पार्क में अब तक 563 हीरे पंजीकृत किए गए हैं। यहां घूमने आए लोगों को रोजाना औसतन 1 से 2 हीरे मिलते हैं।