Page Loader
ये हैं दुनिया के पाँच सबसे महँगे हीरे, कीमत जानकर उड़ जाएँगे आपके होश

ये हैं दुनिया के पाँच सबसे महँगे हीरे, कीमत जानकर उड़ जाएँगे आपके होश

Oct 22, 2019
06:10 pm

क्या है खबर?

पृथ्वी के गर्भ में कई तरह के धातु और पत्थर पाए जाते हैं। हीरा भी इन्ही में से एक है। इस वजह से यह अन्य सभी रत्नों की अपेक्षा काफ़ी महँगा होता है। दुनिया में कई हीरे मौजूद हैं और कुछ की कीमत इतनी ज़्यादा है कि आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही बेशक़ीमती हीरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएँगे।

#1

पिंक स्टार हीरा

जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि 'पिंक स्टार' एक गुलाबी रंग का हीरा है, जो दुनिया के दुर्लभ हीरों में से एक है। पिंक स्टार का वजन 59.6 कैरेट है और यह देखने में अंडे के आकार का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2017 में हांगकांग में हुई एक नीलामी में पिंक स्टार को 462 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था। यह सबसे महँगे हीरों की बिक्री का एक विश्व रिकॉर्ड था, जो अब तक बरक़रार है।

जानकारी

ओपनहाइमर ब्लू हीरा

'ओपनहाइमर ब्लू' भी दुर्लभ हीरों में से एक है। 14.62 कैरेट के इस हीरे को 2016 में स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में क्रिस्टी नीलामी घर द्वारा नीलाम किया गया था। नीलामी में हीरा 329 करोड़ रुपये में बिका था।

#3

ग्राफ पिंक हीरा

'ग्राफ पिंक' को दुनिया के सबसे बड़े हीरों में जगह मिली हुई है। इसे 2010 में नीलाम किया गया था, जिसमें यह 300 करोड़ रुपये में बिका था। 27.78 कैरेट के इस चमकदार गुलाबी हीरे को ब्रिटेन के लॉरेंस ग्राफ नाम के व्यक्ति ने ख़रीदा था। ख़रीदने के बाद उन्ही ने नाम पर इस गुलाबी हीरे का नाम ग्राफ पिंक रख दिया गया। आज यह हीरा पूरी दुनिया में अपनी ख़ूबसूरती और अनोखेपन के लिए जाना जाता है।

#4

ब्लू मून हीरा

'ब्लू मून' हीरा भी दुनिया के दुर्लभ हीरों की श्रेणी में शामिल है। 2015 में ब्लू मून को 315 करोड़ रुपये में बेचा गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हीरा केवल 12.03 कैरेट का है और यह एक अँगूठी पर लगाया गया है। हीरे को 2015 में हांगकांग के रहने वाले जोसफ लू ने अपनी बेटी के लिए ख़रीदा था। इसके बाद उन्होंने हीरे का नाम अपनी बेटी के नाम पर 'ब्लू मून ऑफ जोसेफ़ाइन' रख दिया।

#5

नारंगी हीरा

अगर आप सोचते हैं कि हीरा केवल सफ़ेद, गुलाबी और नीले रंग का ही होता है, तो आप गलत हैं। 14.82 कैरेट के नारंगी हीरे को दुनिया का सबसे बड़ा नारंगी हीरा माना जाता है। 2013 में जेनेवा के क्रिस्टी नीलामी घर ने इसकी नीलामी 15.6 करोड़ रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रति कैरेट के हिसाब से बिकने वाला यह उस समय दुनिया का सबसे महँगा हीरा था।