ब्रिटेन: 5 साल तक बुजुर्ग के कान में फंसे रहे ईयरबड, इस तरह निकाले गए
अगर हमारे कान में छोटा सा तिनका चला जाता है तो तुरंत उलझन होने लगती है, लेकिन ब्रिटेन में रह रहे एक शख्स के कान के अंदर पांच साल से ईयरबड्स फंसे थे, जिससे कारण उनकी सुनने की क्षमता कम होती जा रही थी। इस बात से घबराया शख्स जब डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने खास मशीन का इस्तेमाल करके उनके कान के अंदर फंसे ईयरबड्स को बाहर निकाला। आइए आपको पूरी खबर बताते हैं।
शख्स की सुनने की क्षमता हो गई थी कम
बॉर्सेट के वेमाउथ में रहने वाले 66 वर्षीय वॉलेस ली की पिछले कुछ सालों से धीरे-धीरे सुनने की क्षमता कम होती जा रही थी। वह इस बात से काफी परेशान थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वह जल्द ही बहरे हो जाएंगे। वॉलेस को इसके पीछे का कारण उनका काम लगता था। दरअसल वह एक उड्डयन उद्योग में नेवी इंजीनियर के पद पर काम करते थे, जहां उन्हें तेज शोर के बीच रहना पड़ता था।
एंडोस्कोप किट से शख्स ने घर पर ही की कान की जांच
वॉलेस के कान में दर्द और तकलीफ ज्यादा होने लगी, इसलिए उन्होंने घर पर ही जांच करने के लिए एक एंडोस्कोप किट खरीद ली। जांच करते वक्त वॉलेस ने मशीन से कान में कोई सफेद चीज फंसी हुई देखी। इसके बाद वह तुरंत कान, नाक, गला (ENT) के डॉक्टर के पास गए और उन्हें अपनी तकलीफ बताई। वहीं डॉक्टर ने अपनी जांच में पता लगाया कि वॉलेस के कान के अंदर ईयरबड्स फंसे हुए हैं।
डॉक्टर ने खास मशीन ने जमे हुए ईयरबड्स को निकाला
डॉक्टर ने वॉलेस के कान से ईयरबड को खींचने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से जम चुका था और उसके आसपास मोम जैसा कुछ इक्ट्ठा हो गया था। इसी वजह से वॉलेस को कम सुनाई देता था। इसके बाद डॉक्टर ने एक खास मशीन का इस्तेमाल किया और मोम को बाहर खींचकर ईयरबड्स भी निकाल लिए। अब वॉलेस को सब कुछ साफ-साफ वापस से सुनाई देने लगा है।
"विमान के शोर से बचने के लिए लगाए थे ईयरबड्स के अटैचमेंट"
कान के अंदर से निकाले गए ईयरबड्स को देखकर वॉलेस भी बेहद हैरान थे। उन्होंने अंदाजा लगाते हुए कहा, "पांच साल पहले मैं विमान से अपने परिवार से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहा था। उस वक्त बाहर के शोर से बचने के लिए मैंने कान में ये छोटे ईयरबड्स के अटैचमेंट लगाए थे शायद तभी वह अंदर चले गए थे।" बता दें, इन ईयरबड्स में आप अलग-अलग अटैचमेंट लगाकर विमान में मौजूद किसी भी शोर को हटा सकते हैं।