अमेरिका: 5 वर्षीय बच्ची ने अमेजन से ऑर्डर किए 2.47 लाख रुपये के जूते और खिलौने
कई बार छोटे बच्चे कुछ ऐसे काम कर जाते हैं, जो बड़ों के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ अमेरिका की एक महिला के साथ हुआ है। महिला की 5 साल की बच्ची ने मोबाइल से अमेजन ऐप के जरिए अपने लिए लाखों रुपये के खिलौने और जूते खरीद डालें। उसने 10 मोटरसाइकिल खिलौने, एक जीप खिलौना और कुछ काउगर्ल बूट खरीदे। आइए जानते हैं कि बच्ची ने यह काम कैसे किया।
एक क्लिक से महिला को हुआ लाखों का नुकसान
WJAR की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स का है और ऑर्डर करने वाली 5 वर्षीय बच्ची का नाम लीला है। उसने पिछले महीने अपनी मां जेसिका नून्स के अमेजन अकाउंट से 3,000 डॉलर यानी 2.47 लाख रुपये के जूते और खिलौने ऑर्डर कर डाले। जेसिका ने बताया कि उसके शॉपिंग कार्ट में वो चीजें मौजूद थीं और लीला ने ऐप के 'बाय नाउ' ऑप्शन पर क्लिक कर दिया था।
बच्ची ने 2 लाख रुपये के खिलौने और लगभग 47,000 रुपये के जूते किए ऑर्डर
जेसिका ने NBC 10 न्यूज को बताया, "मैनें जब अपनी अमेजन हिस्ट्री देखी तो पता चला कि किसी ने 10 मोटरसाइकिल खिलौने, 1 जीप खिलौना और 10 जोड़ी काउगर्ल बूट ऑर्डर किए हैं।" उसने आगे बताया, "मोटरसाइकिल और जीप की कीमत करीब 3,180 डॉलर यानी 2 लाख रुपये से ज्यादा थी, जबकि अकेले बूट की कीमत करीब 600 डॉलर (लगभग 47,000 रुपये) थी।" जानकारी के मुताबिक, जेसिका आधे ऑर्डर को कैंसल करने में कामयाब रही।
महिला के अनुरोध करने पर कंपनी ने कैंसल किया आधा ऑर्डर
जेसिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, "मैनें लीला को उसकी इस हरकत के लिए कुछ नहीं कहा क्योंकि यह उससे गलती से हुआ, लेकिन मेरे पैरों से जमीन खिसक चुकी थी क्योंकि ऑर्डर नॉन-रिफंडेबल था। हालांकि, मैनें जब अमेजन के कस्टमर केयर सेंटर में फोन करके अपनी हालत के बारे में बताया तो कंपनी ने आधे ऑर्डर को कैंसल कर दिया।"
22 महीने के बच्चे ने की थी 1.50 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग
यह पहली बार नहीं हुआ जब किसी बच्चे ने ऑनलाइन शॉपिग से लाखों रुपये का नुकसान किया हो। इससे पहले पिछले साल अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली मधु और प्रमोद कुमार के 22 महीने के बेटे अयांश ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप वॉलमार्ट से 2, 000 डॉलर यानी करीब 1.50 लाख रुपये की शॉपिंग कर डाली और कपल को इसका पता तब चला, जब घर में सामान आने लगा। माता-पिता ने बताया कि बच्चे से खेल-खेल में ऐसा हुआ।